Tesla Model Pi 5g अमेरिकी बाजार में जुलाई में ही आ चुका है, इसे एलोन मस्क की कंपनी टेस्ला द्वारा manufacture

किया गया है, यह फ़ोन 6GB और 12GB रैम के साथ 128GB, 256GB और 512GB स्टोरेज के आ रहा है. इसके साथ इस फ़ोन

में ड्यूल सिम, और 47,00 mAh बैटरी के साथ  6.67 इंच का डिस्प्ले मिल रहा है.

टेस्ला के इस शानदार फ़ोन में 2G,3G,4G और 5G की भी सुविधा उपलब्ध है,

अगर कैमरे की बात करें तो बैक कैमरा और फ्रंट कैमरा दोनों ही 12 मेगाफिक्सल है, साथ में और स्मार्ट फ़ोन्स की तरह

इसमें भी बेसिक्स फ़ीचर जैसे-ब्लूटूथ, WIFI, हॉटस्पॉट भी उपलब्ध है अगर इसके प्राइस की बात करें तो

अमेरिकी बाजार में इसकी कीमत 800 डॉलर से 1200 डॉलर के बीच उपलब्ध है जबकि भारत में

यह फ़ोन दिसंबर में आएगा और इसकी कीमत 65 हजार रूपए से 1 लाख रूपए के बीच हो सकती है.