टाटा संस की 7 ऐसी कंपनियां है जिसे जल्द ही आपस में विलय कर दिया जाएगा. इस बात की जानकारी टाटा ग्रुप ने बीते दिन
खुद ही दी है, इससे पहले भी टाटा ग्रुप ने कई कंपनियों को टाटा मोटर्स में विलय किया था. और अब वह टाटा स्टील की
की कई सब्सडरी कंपनियों का विलय करने वाली है, कंपनी के सीईओ और मैनेजिंग डायरेक्टर ने कहा की यह विलय अगले
वित्त वर्ष 2023-24 में पूरा कर लिया जाएगा, आपकी जानकारी के लिए बता दें की टाटा स्टील भारत की सबसे बड़ी इस्पात मैन्युफैक्चरिंग
कंपनी है जिसे टाटा समूह द्वारा संचालित किया जाता है, टाटा ग्रुप ने बीते दिन टाटा की कई सब्सिडरी कंपनियों के विलय की जानकारी दी, आइये जानते
हैं की टाटा ग्रुप की कौन-कौन सी कंपनियां हैं जो विलय होने वाली है, जिसमें अंगुल एनर्जी, टाटा स्टील लॉन्ग प्रोडक्ट्स,
द टिनप्लेट कंपनी ऑफ़ इंडिया, टाटा मेटालिक्स, टीआरएफ़, इंडियन स्टील एंड वायर प्रोडक्ट्स, और टाटा स्टील
माइनिंग, एंड एसटी माइनिंग कंपनी शामिल है, कंपनी के सीईओ ने कहा की लागत घटाने के लिए यह विलय किया जा रहा है.