त्योहारों का सीज़न शुरू होने वाला है, जिसमें दिवाली, दशहरा, नौरात्रि जैसे त्योहार नजदीक हैं ऐसे में इन त्योहारों में 

कुछ बिज़नेस आइडियाज है जिसमें से अगर कोई भी बिज़नेस आप करते हैं तो अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं. त्योहारों के सीज़न में

अगर आप तगड़ी कमाई करना चाहते हैं तो इस story में बताये गए किसी भी बिज़नेस को आँख मूदकर यदि आप करते हैं तो

ताबड़तोड़ कमाई कर सकते हैं दरअसल त्योहारों के सीज़न में कुछ महत्वपूर्ण सामान ज्यादा बिकते हैं जिनमें से 

पहला बिज़नेस है इलेक्ट्रॉनिक्स लाइट्स का- इस बिज़नेस को 10 हजार रूपए लगाकर आसानी से शुरू किया जा सकता है, दिवाली, दशहरा, नौरात्रि

में इन लाइटों की सजावट के लिए ज़रूरत पड़ती है जिसकी डिमांड त्योहारों के सीज़न में अधिक रहता है. इसके अलावा

मोमबत्ती बनाने और बेचने के बिज़नेस को भी 2000 से 5000 रूपए के अन्दर शुरू किया जा सकता है, इसमें दिन के हजारों

रूपए कमाए जा सकते हैं, दिवाली और नौरात्रि में मोमबत्ती से घर, दुकान को सजाया जाता है, और जानने के लिए