अदानी ग्रुप की कंपनी अदानी पोर्ट्स 5000 करोड़ रुपए जुटाने वाली है, इस ख़बर की पुष्टि अदानी पोर्ट्स ने  

3 जनवरी को एक्सचेंज फ़ाइलिंग में दी है, दरअसल अदानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन लिमिटेड के बोर्ड ने 

इस प्रस्ताव को मंजूरी दी है, कंपनी द्वारा यह फंड 1000 के फेस वैल्यू के नॉन कॉनवर्टिबल डिवेंचर के माध्यम से जुटाएगी. 

आपको बता दें 3 नजवारी 2024 को ही सुपीम कोर्ट ने अदानी और हिंडनबर्ग मामले की सुनवाई में अदानी को क्लीन चिट दे दिया है. 

सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई की अर्जी को खारिज करते हुए कहा की सेबी की जांच में हम दखल नहीं देंगे, साथ में कोर्ट ने 

मार्केट रेगुलेटर सेबी को अदानी मामले की जांच के लिए 3 महीने का और समय दिया है, बता दें सुप्रीम कोर्ट के इतने बयान से 

अदानी की कंपनियों के शेयर्स आसमान छूने लगे यहाँ तक अदानी पोर्ट्स का शेयर 17 रुपए चढ़कर 1095.40 रुपए पर बंद हुआ.