देश के उद्योगपति रतन टाटा और इनकी कंपनियों के बारें में हम सभी जानते ही है टाटा संस की कई कंपनियां जिसका विश्व स्तर पर
बोलबाला है, टाटा की गाडियों के अलावा इसके स्टील, और टेक्नोलॉजी को दुनियां भर में इस्तेमाल किया जाता है.
दरअसल टाटा स्टील अपने क़ारोबार को बढ़ाने के लिए ब्रिटेन में अपनी कंपनी का विस्तार कर रही है लेकिन टाटा स्टील का
का क़ारोबार अब ब्रिटेन सरकार के निर्णय पर डिपेंड हो गया है, कंपनी अपने बिज़नेस को बढानें के लिए सरकार से फाइनेंसियली मदद मांगी है.
कंपनी के सीईओ नारेंद्ररन का कहना है की अगर हमें ब्रिटेन सरकार से कोई मदद नहीं मिलेगी तो उस स्थिति में और भी
योजनायें बनाई जा रही है, लेकिन उनका कहना है की इस मामले में जल्दबाजी नहीं की जाएगी. ऐसी स्थिति में अन्दर
से बात चीत जारी है, आपकी जानकारी के लिए बता दें की टाटा स्टील का साउथ वेल्स के पोर्ट टालबोट में सबसे बड़ा कारखाना
स्थित है टाटा की इस कंपनी में ब्रिटेन में क़रीब 8 हजार लोग काम करते हैं, ऐसे में लोग अंदाजा लगा रहे हैं की कंपनी ब्रिटेन में बंद हो सकती है.