जी हां दोस्तों आगे हम जानेंगे कुछ महत्वपूर्ण बदलाव कौन कौन से है जिसे हमें इसी महीनें जानन बहुत ही ज्यादा ज़रूरी है.
1. पहला बदलाव दिल्ली के लोगों के लिए है, दिल्ली में 30 जून तक ही प्रॉपर्टी टैक्स जमा करनें पर 15% छूट मिलेगी उसके बाद टैक्स में कोई छूट नहीं मिलेगी.
2. यदि आपनें अभी तक पैन और आधार को लिंक नहीं किया है तो 30 जून तक करवा लें, नहीं तो दोगुना हर्जाना देगा होगा.
3. अगर आप शेयर मार्केट में निवेश करते है तो अपना ट्रेडिंग अकाउंट KYC करवा लें नहीं तो अकाउंट अस्थाई रूप से बंद हो सकता है जिससे ट्रेडिंग या इन्वेस्टिंग में समस्या हो सकती है. .
4. यदि आप क्रिप्टोकरेंसी में इन्वेस्ट करते हैं तो यह आपके लिए बुरी ख़बर है क्योंकि 30 जून के बाद 1% TDS देना होगा.
ऐसे ही जानकारी के लिए जिसमें बिज़नेस, फाइनेंस, क्रिप्टो और शेयर मार्केट की जानकारी मिलती हो हमारें साइट को जरूर विजिट करनें के लिए