देश के बड़े उद्योगपति रतन टाटा बुधवार 28 दिसंबर को पूरे 85 साल के हो चुके हैं यानि बुधवार को उनका जन्मदिन था.

रतन टाटा ने अब तक 30 से भी अधिक स्टार्ट अप और कंपनियों में इन्वेस्ट किया है, जिसमें पेटीएम, कार देखो, स्नैपडील, ओला जैसी कंपनियां भी शामिल है.

अगर रतन टाटा की नेटवर्थ की बात करें तो क़रीब 3500 करोड़ रूपए है. IIFL वेल्थ हुरून इंडिया रिच लिस्ट के मुताबिक टाटा अमीरों की लिस्ट में 433वें स्थान पर हैं

पूरी दुनियां में हर एक देश में टाटा ग्रुप की कंपनियां जड़ जमाये हुए हैं, और आज देश सहित अन्य देशों में टाटा का कोई भी हेटर नहीं मिलेगा, हर आदमी टाटा को पसंद करता है.

रतन टाटा के जन्मदिन के मौके पर देश दुनियां से बड़ी बड़ी हस्तियों ने जन्मदिन की बधाइयाँ दी, जिससे ट्विटर पर happy birth day sir ट्रेंड कर रहा है.

टाटा अपनी कमाई का क़रीब 65 फ़ीसदी चैरिटी में दान करते हैं जिससे उन्हें दानवीर के नाम से भी जाना जाता है.

2010 में हार्वर्ड स्कूल में टाटा ने 50 मिलियन डॉलर का दान किया था, 2014 में IIT मुंबई को 95 करोड़ दान किया था.

 कोरोना महामारी के दौरान टाटा ने 1400 करोड़ रूपए का दान किया था, इसके अलावा 26 नवंबर 2008 के मुंबई आतंकी हमले के दौरान भी टाटा ने दान किया था.