म्यूच्यूअल फंड में निवेशकों द्वारा निवेश किये पैसों को फंड मैनेजर मैनेज करता है और अपने अनुसार उन पैसों को
अच्छे स्टॉक्स में निवेश करता है, यानि की निवेशकों द्वारा निवेश किये पैसों को फंड मैनेजर वहीँ पर इन्वेस्ट करता है जहाँ से उन पैसों की ग्रोथ
होती है, ऐसे में जब आप म्यूच्यूअल फंड में निवेश करने वाले हो तो आप उन फंड्स में निवेश करें जिसमें टैक्स की बचत हो सके. आइये जानते हैं
वो 5 टैक्स सेविंग म्यूच्यूअल फंड कौन-कौन से हैं, इसको जानने से पहले आपको बताना चाहते हैं की यह केवल जानकारी मात्र है.
फाइनेंसियल संगम किसी भी स्टॉक्स या म्यूच्यूअल फंड में निवेश करने की सलाह नहीं देता. आइये जानते हैं 5 टैक्स सेविंग म्यूच्यूअल फंड क्या है?
1.
HDFC टैक्स सेवर फंड-
इस फंड ने फंड एवरेज 13.38% का रिटर्न दिया है.
2. SBI टैक्स एडवांटेज फंड
- इस फंड ने 10.80% का रिटर्न दिया है.
3 कोटक टैक्स सेवर फंड-
इस फंड ने 9.89% फ़ीसदी का रिटर्न दिया है
, 4. निप्पन इंडिया टैक्स सेवर फंड-
यह फंड 9.37% का रिटर्न दिया है.
5. इक्विटी लिंक्ड सेविंग स्कीम-
इस स्कीम के तहत निवेव्षकों को 14.38 फ़ीसदी का बम्पर रिटर्न मिला है. म्यूच्यूअल फंड क्या है जानने के लिए
क्लिक करें