UPSC का अरमान लिए लाखों स्टूडेंट्स पढाई करते है  जिसमें से श्रुति शर्मा भी एक थी. पर श्रुति शर्मा ने

UPSC एग्जाम को केवल पास ही नहीं बल्कि UPSC टॉप करके ख़ुद के साथ अपने पेरेंट्स का भी ऐम पूरा किया.

श्रुति शर्मा 2021 की टॉपर है, इन्होंने दुसरे प्रयास में UPSC के एग्जाम को टॉप किया, पहले प्रयास में इन्होंने

सबसे बड़ी ग़लती फॉर्म भरने में कर दी थी, जिसका परिणाम इन्हें फेलियर के रूप में मिला.

लेकिन दूसरे प्रयास में वे 54% मार्क्स लाकर UPSC में अपना पहला स्थान बनाई. इन्होनें नोट्स बनाकर पढाई की.

इनकी 10th और 12th की मार्कसीट को लेकर इंटरनेट पर कई अफवाहें फ़ैली हुई है, कोई इनके 12th की

मार्कसीट में 45% बताकर वायरल कर रहे है, तो कोई 47% और कई लोग वीडियोस के माध्यम से इनका 12th में

54% मार्क्स बता रहे है जबकि यह सच नहीं है बल्कि अभी तक इंटरनेट पर इनकी मार्कसीट मौजूद नहीं, इसलिए किसी भी अफ़वाह को सच न मानें