पेटीएम के फाउंडर विजय शेखर शर्मा एक बार फिर फिनटेक के सीईओ और एमडी का कार्यभार संभालेंगे, क्योंकि पेटीएम की पैरेंट कंपनी -
वन 97 कम्युनिकेशंस लि. ने कहा कि उसके 99.67 फीसदी शेयरहोल्डर्स ने उनको फिएक बार फिर पांच साल के लिए
कंपनी के एमडी के लिए उनके पक्ष में वोट किया है. ऐसे में उनका कार्यकाल 19 दिसंबर 2022 से 18 दिसंबर 2027 तक हो गया है.
विजय शेखर शर्मा की पेटीएम में हिस्सेदारी की बात करें तो बीएससी पर मौजूद शेयरहोल्डिंग डेटा के अनुसार इनकी कंपनी में 8.92% की हिस्सेदारी है,
अगर और शेयर होल्डर्स की बात करें तो काफ़ी शेयरहोल्डर्स इनसे ज्यादा हिस्सेदारी रखते हैं. जिसमें एंटफिन (नीदरलैंड्स) होल्डिंग बीवी (24.88%),
एसवीएफ इंडिया होल्डिंग्स (केमैन) लिमिटेड (17.46 फीसदी), सैफ III मॉरीशस कंपनी लिमिटेड (10.59 फीसदी),
अलीबाबा डॉट कॉम सिंगापुर ई-कॉमर्स प्राइवेट लिमिटेड (6.26 फीसदी) और सैफ पार्टनर्स इंडिया IV लिमिटेड (4.50 फीसदी) जैसे कुछ बड़े स्टेकहोल्डर्स में शामिल हैं.
पेटीएम के शेयर को देखा जाए तो शेयर मार्केट में लिस्टिंग के बाद इसके शेयर में 60% की गिरावट देखनें को मिली है.
इसके शेयर में गिरावट की वजह से विजय शेखर की लीडरशिप पर भी सवाल उठे थे पर इसके बाद भी शेयर होल्डर्स ने एक बार फिर उन पर विश्वास जताया है.
और विजय शेखर पर एक बार और भरोसा करके उनको इस कंपनी का एमडी और सीइओ बनाया है, अब देखना ये है की क्या शर्मा जी उनके भरोसे पर खरे उतरते है