विराट कोहली और उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा की गोडिजिट कंपनी में हिस्सेदारी है. उन्होंने गोडिजिट में निवेश किया है.

all image-source- Virat Kohli instagram

ऐसे में Go Digit ने पिछले महीने 17 अगस्त को सेबी के पास आईपीओ के लिए अपने कागजात जमा किये थे. जिसे सेबी ने निलंबन में रख दिया है.

ख़बर है की गो डिजिट इंसोरेंस लिमिटेड के आईपीओ को सेवी ने निलंबित कर रखा है. जानकारी के लिए बता दें की 

विराट कोहली और उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा की गोडिजिट कंपनी में हिस्सेदारी है. उन्होंने गोडिजिट में निवेश किया है.

आईपीओ निलंबित के बाद सेबी ने कुछ भी बयान नहीं दिया है, कंपनी के कागजात के अनुसार वह 1250 करोड़ रूपए के नए शेयर जारी करेगी.

कंपनी एक डिजिटल इन्सुरेंस कंपनी जो मोटर, हेल्थ के साथ प्रोपर्टी सहित अन्य इसोरेंस का सर्विस देती है.

गोडिजिट के 10.94 करोड़ इक्विटी बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे जिसमें प्रमोटर, और शेयर होल्डर्स अपनी हिस्सेदारी की बिक्री करेंगे

विराट कोहली और उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा  ने इस कंपनी में निवेश किया है. जिसमें पिछले हफ्ते HDFC बैंक ने भी .94% की हिस्सेदारी लेने का ऐलान किया है.