विराट कोहली ने अपनी 10th की मार्कशीट को रिवील कर दिया है, भारतीय क्रिकेटर के पूर्व कैप्टन विराट कोहली ने

ने जैसे ही मैट्रिक की मार्कशीट को रिवील किया वैसे ही वायरल होने लगी, विराट कोहली हने 2004 में 10th का इक्जाम दिया.

जिसमें कोहली का ENGLISH में 83 अंक था, इसके साथ HINDI COURSE-B में 75 अंक प्राप्त है.

MATHEMATICS में विराट ने केवल 51 अंक प्राप्त किया, साथ में विराट को SCIENCE & tech में 55 अंक, और

social science में 81 अंक मिले थे, और introductory में 74 अंक प्राप्त है, कुल मिलाकर विराट कोहली ने

600 में से 419 अंक प्राप्त किये हैं, जो प्रतिशत में 69.8% होता है, जानकारी के लिए बता दें की 

विराट को 10वीं की पढाई CBSC बोर्ड से की है, बहरहाल उनका कहना है की कम नंबर से किसी के 

भविष्य को नहीं नापा जा सकता है, आज विराट एक सफ़ल क्रिकेटर हैं, इसलिए अपने टैलेंट पर काम करें, साथ में पढाई ज़ारी रखें.