विराट कोहली की 10वीं की मार्कशीट वायरल हो रही है  विराट कोहली आज किसी पहचान के मोहताज नहीं है. भारतीय क्रिकेट टीम के कैप्टन

रह चुके विराट कोहली पढ़ने में एक नॉर्मल स्टूडेंट जैसे ही थे, इसलिए हाई स्कूल में इनके मार्क्स कम थे, आइये जानते हैं.

विराट कोहली ने केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड यानि CBSC बोर्ड से 10वीं की परीक्षा को पास किया है, इसके साथ कोहली का 10वीं में 

कुल मार्क्स क़रीब 69.8 फ़ीसदी था, जिसमें से इंग्लिश में 83 अंक और हिंदी में 75 अंक प्राप्त है. यदि मैथ की बात करें तो 

विराट को केवल 51 अंक ही प्राप्त हुए थे,, इसके साथ साइंस एंड टेक में मात्र 55 अंक प्राप्त हुए थे. इसके अलावा कोहली

ने सोशल साइंस में 81 अंक प्राप्त किया था, इंट्रोडक्टरी में कोहली ने 74 अंक प्राप्त किया था, विराट ने साल

2004 में 10वीं की परीक्षा पास की थी, इनका टोटल मार्क्स 69.8 फ़ीसदी होता है. इतने कम अंक के बाद भी  विराट  

आज अपनी जिंदगी में एक सफ़ल इंसान है, भारतीय क्रिकेट में इनका नाम हमेशा के लिए अमर है. इसलिए किसी की सफ़लता उनके मार्क्स से नहीं नापना चाहिए