सोने और चांदी की कीमतों में लगातार इजाफ़ा हो रहा है, ख़ासकर उस समय जब सोने और चांदी की डिमांड बढ़ रही है.
क्योंकि इस समय शादियों का मौसम चल रहा है, जिसमें लोग बढ़ चढ़ कर सोने और चांदी ख़रीद रहे है. बढ़ती डिमांड के साथ
सोने और चांदी में, आम लोगों की भाषा में आग लग रही है, कुछ दिन पहले जहाँ पर सोने का भाव 48 हजार रूपए प्रति 10 ग्राम
था वही सोना आज क़रीब 54 हजार रूपए प्रति 10 ग्राम पर पहुँच चुका है, हालाँकि यह पहली बार नहीं है क्योंकि साल 2020 के अगस्त में
प्रति 10 ग्राम सोने का भाव क़रीब 56 हजार 200 रूपए तक अपने हाई रेट तो छुवा था, जिसके बाद सोने की कीमतों में
गिरावट हुई थी, बढ़ती कीमतों को देखकर ऐसा लग रहा है की जल्द ही सोना अपने हाई रेट को टच कर सकता है. यदि चांदी की बात करें
तो चांदी इस समय क़रीब 6 सौ रूपए चढ़कर 63 हजार रूपए प्रति किलोग्राम तक पहुच चुका है. हालाँकि सोने और चांदी
के दाम शहरों के अनुसार कम और ज्यादा हो सकते है, लेकिन अगर एवरेज को देखें तो सोना 53 हजार से 54 हजार रूपए प्रति 10 ग्राम और चांदी 62 से 63 हजार प्रति किलो ग्राम है.