हिंडनबर्ग के लगाये आरोपों के बाद अडानी की कुल संपत्ति कितनी है? जनवरी में हिंडनबर्ग ने अडानी ग्रुप पर
मनी लोंड्रिंग, शेयरों की हेराफेरी के आरोप लगाये थे, जिसके बाद अडानी की संपत्ति में गिरावट हुई है. इस रिपोर्ट के आने के बाद
निवेशकों ने अडानी ग्रुप की कंपनियों से अपना पैसा निकालने लगे, जिससे अडानी की कंपनियों के शेयर्स की प्राइस भी आधे से अधिक टूट गयी.
इससे अडानी ग्रुप का मार्केट कैप भी 10 लाख करोड़ रूपए तक घट गया, साथ में अडानी की संपत्ति आधी से कम हो गयी.
नवंबर 2022 में फ़ोर्ब्स की रिपोर्ट के अनुसार अडानी की टोटल नेटवर्थ 150 बिलियन डॉलर के क़रीब थी, जिससे अडानी दुनियां
के अमीरों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर थे, जिसके बाद जनवरी 2023 में अडानी की नेटवर्थ 120 बिलियन डॉलर के क़रीब थी और अडानी दुनियां के
तीसरे सबसे अमीर आदमी और एशिया के पहले सबसे अमीर आदमी थे, लेकिन हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के बाद अडानी की टोटल नेटवर्थ
45 बिलियन डॉलर बची है, जिसके साथ अमीरों की लिस्ट में अडानी 25वें स्थान पर हैं. अडानी की और खबरें पढ़नें करे लिए
क्लिक करें