अडानी की वजह कौन बर्बाद होगा इसका ख़ुलासा हो गया है, अडानी ग्रुप को लेकर एक बड़ा ख़ुलासा हुआ है. दरअसल 

24 जनवरी को आई हिंडनबर्ग की रिपोर्ट ने अडानी ग्रुप की हालत पस्त कर दिया है, अब तक अडानी ग्रुप की कंपनियों

का मार्केट कैप क़रीब 12 लाख करोड़ रूपए कम हो गया है साथ में अडानी की कंपनियों के शेयर्स भी 70 फ़ीसदी तक टूट

चुके है, जिससे अडानी ग्रोप में निवेश किये करोड़ो निवेशकों के लाखों करोड़ डूब चुके है, इससे अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी

की नेटवर्थ भी आधी से भी कम हो चुकी है, मौजूदा समय अडानी को टोटल नेटवर्थ फोर्ब्स की रियलटाइम बिलिनियर इंडेक्स के 

के अनुसार क़रीब 46 बिलियन डॉलर बची थी जबकि रिपोर्ट आने  से पहले अडानी की नेटवर्थ 120 बिलियन डॉलर के क़रीब थी.

ऐसे में इस समय अडानी ग्रुप को लेकर जम्मू एंड कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सतपाल मलिक का एक बयान सामने आया है जिसमें

उन्होंने कहा है की यदि मोदी अब भी नहीं संभले तो अडानी की वजह से मोदी के साथ बीजेपी भी ख़त्म हो जायेगी.