एशिया के सबसे अमीर आदमी गौतम अडानी लगातार सरकारी और गैर सरकारी कंपनियों को खरीदनें पर जोर दे रहा है.
हाल ही में अडानी ने इंडियन ऑयलटैन्किंग लिमिटेड में हिस्सेदारी ख़रीदी है. अडानी पोर्ट्स एवं स्पेशल एकोनॉमिक्स
जोन लिमिटेड ने 9 नवंबर को इंडियन ऑयल टैन्किंग में 1050 करोड़ रूपए निवेश करके 49.38 फ़ीसदी स्टेक को ख़रीद लिया है.
साल भर में अडानी ग्रुप ने 1.31 लाख करोड़ रूपए से ज्यादा निवेश करके कंपनियां, पोर्ट्स, एयर, रेलवे प्लेटफ़ॉर्म जैसी
अनेक सरकारी और गैरसरकारी संपत्तियों को अपना बनाया हैं, अडानी ग्रुप का मुख्य फ़ोकस इन्फ्रास्ट्रक्चर ग्रीन एनर्जी
जैसे बिज़नेसेस के विस्तार पर है, अडानी ग्रुप देश के हर सेक्टर के बिज़नेसेस पर अपना अधिपत्त जमाना चाहता है.
गौतम अडानी, मुकेश अंबानी से क़रीब 21 हजार करोड़ रूपए आगे हैं, और दुनियां के 10 सबसे अमीरों की लिस्ट में हैं.
इसके साथ गौतम अडानी के ऊपर पिछले 1 साल के अंदर क़रीब 1.25 लाख करोड़ रूपए का कर्ज भी हो चुका है.