BBC जिसे ब्रिटिश ब्रोडकास्टिंग कारपोरेशन कहते हैं यह एक यूनाइटेड किंगडम यानि लन्दन की न्यूज़ कंपनी है जो की

आज से 100 साल पहले 1922 में शुरू हुई थी, BBC सभी न्यूज़ एजेंसियों से बहुत ही अधिक पुरानी कंपनी है, इस कंपनी के

22 हजार से अधिक इम्पोलाई देश दुनियां में काम करते हैं इसके साथ BBC के कई देशों  में अलग-अलग भाषओं में टीवी चैनल, यूट्यूब चैनल

 भी हैं, यानि की देश की आजादी के पहले से ही यह न्यूज़ एजेंसी भारत सहित अन्य देशों में काम कर रही जिसकी ख़बर कुछ दिनों से 

ट्रेंडिंग में है दरअसल आज से कुछ दिनों पहले देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर BBC ने एक डॉक्यूमेंत्री बनाई थी 

जिसमें मोदी के बारे में नेगेटिव चीजें दिखाई गयी थी, जिसको लेकर विरोध हुआ और BBC को जल्द ही वह डॉक्युमेंट्री 

यूट्यूब से डिलीट करनी पड़ी, दरअसल उस डॉक्युमेंट्री में गुजरात दंगो में मोदी जोड़ा जा रहा है, इसको लेकर मोदी सरकार ने BBC

के भारत के ऑफिसों में IT की रेड करवा दी, ताकि उस डॉक्युमेंट्री को रिलीज न किया जाए, इसके साथ मोदी समर्थक भी इसका विरोध कर रहे हैं.