दिग्गज भारतीय उद्योगपति रतन टाटा  के नेतृत्व में टाटा ग्रुप एक बड़ा प्लान बना रही है जिसमें महिलाओं को नौकरी पर रखा जायेगा.

दरअसल टाटा ग्रुप तमिलनाडु के एक जिला जिसका नाम होसुर है उसमें अपने इलेक्ट्रिक कारखानें में कर्मचारियों की संख्या बढ़ानें की प्लानिंग

में हैं अगले दो सालों में ग्रुप का प्लान क़रीब 45 हजार  भर्तियाँ करने की फ़िराक में हैं. टाटा की इस इलेक्ट्रॉनिक कंपनी में iphone

के पार्ट्स बनाए जाते हैं, टाटा की ये कंपनी 500 एकड़ में फ़ैली है जिसमें क़रीब 10 हजार कर्मचारी काम करते है.

जिसमें ज्यादातर महिलाएं काम करती है, पिछले महीनें सितंबर में इस प्लांट के लिए 5 हजार महिलाओं को नौकरी पर रखा गया था.

जिसमें महिलाओं की सैलरी 16 हजार रूपए है, ऐसे में अगले दो सालों के भीतर कंपनी का प्लान है की इस प्लांट में

काम के लिए सबसे ज्यादा महिलाओं को रखा जायेगा, दरअसल iphone बनाने वाली कंपनी एप्पल चीन से अपना बोरिया

बिस्तरा बांधने की तैयारी में है जिसका फ़ायदा अब भारत को होने वाला है, क्योंकि चीन और अमेरिका के बीच तनाव का माहोल है.