World’s Richest People: दुनियां के 20 सबसे अमीर आदमियों की लिस्ट हुई ज़ारी, जानिये अमीरों की लिस्ट में अंबानी और अडानी की जगह

World's Richest People Hindi

World’s Richest People Hindi: दुनियां के 20 सबसे अमीर आदमियों की लिस्ट ज़ारी हो गयी है इस लिस्ट में भारत के कितने अमीर शामिल है चलिए जानतें है, जानकारी के लिए पहले ही बता दें की पूर्ण रूप से स्थायी नहीं होता है, इस लिस्ट में उतार चढ़ाव लगा रहता है, यानि की आज दुनियां का सबसे अमीर आदमी कोई और है तो कल कोई और रहेगा, अभी कोई और है तो कुछ देर बाद कोई और भी हो सकता है इसलिए यह लिस्ट ऊपर नीचे हो सकती है, फिलहाल आइये जानतें है दुनियां के 20 सबसे अमीर आदमी कौन है?

20 सबसे अमीर आदमियों की लिस्ट में एशिया के केवल दो ही आदमी है, जिसमें मुकेश अंबानी एशिया के सबसे अमीर आदमी है, एशिया के दूसरे सबसे अमीर आदमी झोंग शानशान है जो की चाइना से है. टॉप 20 अमीरों की लिस्ट में गौतम अडानी बाहर है, इस लिस्ट अडानी का स्थान 21वें नंबर पर है जिसकी संपत्ति 60.3 बिलियन डॉलर है, जानकारी के लिए बता दें की गौतम अडानी 24 जनवरी 2023 से पहले दुनियां के तीसरे सबसे अमीर आदमी थे और उनकी संपत्ति 120 बिलियन डॉलर थी. 24 जनवरी को अमेरिकी फर्म हिंडनबर्ग रिसर्च ने एक रिपोर्ट ज़ारी की जिसके बाद अडानी ग्रुप की कंपनियों के शेयर और मार्केट कैप गिरने लगे और गौतम अडानी की नेटवर्थ भी कम हो गयी.

List of 20 Richest Men in the World List Hindi

वर्ल्ड ऑफ़ स्टैटिक्स के मुताबिक, अमीरों की इस लिस्ट में एलोन मस्क पहले स्थान पर, बर्नार्ड अर्नौल्ट दुसरे स्थान पर, जेफ़ बेज़ोस तीसरे स्थान पर और बिल गेट्स चौथे स्थान पर हैं.

SR.नामकितनी संपत्ति हैकिस देश से हैं
1एलोन मस्क234 बिलियन डॉलरअमेरिका
2बर्नार्ड अर्नौल्ट200 बिलियन डॉलरफ़्रांस
3जेफ़ बेज़ोस154 बिलियन डॉलरअमेरिका
4बिल गेट्स134 बिलियन डॉलरअमेरिका
5लैरी एल्लिसों133 बिलियन डॉलरअमेरिका
6स्टीव बल्ल्मेर118 बिलियन डॉलरअमेरिका
7वारेन बुफेट115 बिलियन डॉलरअमेरिका
8लैरी पेज110 बिलियन डॉलरअमेरिका
9सर्गे ब्रिन104 बिलियन डॉलरअमेरिका
10मार्क जुकरबर्ग104 बिलियन डॉलरअमेरिका
11कार्लोस स्लिम96 बिलियन डॉलरमैक्सिको, मैक्सिको सिटी
12फ़्रांकोइस बेटेनकोर्ट मेयर्स(महिला)93.2 बिलियन डॉलरफ़्रांस
13मुकेश अंबानी88.2 बिलियन डॉलरभारत
14अमनकायो ओर्टेगा 78 बिलियन डॉलरस्पेन
15जिम वाल्टन71.3 बिलियन डॉलरअमेरिका
16रॉब वाल्टन69.4 बिलियन डॉलरअमेरिका
17ऐलिस वाल्टन68.3 बिलियन डॉलरअमेरिका
18झोंग शानशान63.1 बिलियन डॉलरचीन
19चार्ल्स कोच62.3 बिलियन डॉलरअमेरिका
20जूलिया फ्लेशेर कोच62.3 बिलियन डॉलरअमेरिका

ये भी पढ़ें: एपल बनी दुनियां की सबसे पहली अधिक मार्केट कैप की कंपनी, शेयरों ने तोड़ा रिकॉर्ड

टेलीग्राम चैनलजॉइन करें
व्हाट्सऐप ग्रुपजॉइन करें
ट्विटर अकाउंटफॉलो करें

Leave a Comment