शार्क टैंक इंडिया 2: जैसा की हम सभी को पता है की 2 जनवरी से दोबारा शार्क टैंक इंडिया की शुरुआत हो चुकी है, ऐसे में इस शो में अलग-अलग बिज़नेस और स्टार्ट-अप फंडिंग के लिए आ रहे है, शार्क टैंक इंडिया सीजन 2 के ही एपिसोड 4 में एक ऐसे बिज़नेस को शार्क के सामने प्रजेंट किया जाता है, जो केवल 5 हजार रूपए से शुरू हुआ था और आज करोड़ो रूपए की कंपनी बन चुका है. जी हां हम बात कर रहे हैं Patil Kaki की. साथ में दोस्तों आपको यह भी जानकारी दे दें की जहाँ पर लॉकडाउन में लाखों लोगों को जॉब से हाँथ धोना पड़ा था, वहीँ पर बहुत से सरफिरे लोग ने करोड़ो की कंपनी ख़डी कर दी
क्या है Patil Kaki?
Patil Kaki एक होम स्टाइल नमकीन ब्रांड है, जिसकी शुरुआत 2020 में हुई थी, जिसमें चकली, चूड़ा, मोदक, डिंक लड्डू, मेथी लड्डू, प्रोटीन लड्डू, लावा लड्डू, पंजीरी लड्डू, जैसे और भी बहुत से लड्डू और नमकीन के प्रोडक्ट्स को बनाती और बेचती है, इनके प्रोडक्ट्स की कीमत 200-650 रूपए होती है. पूरे भारत में पाटिल काकी के आज 18 हजार से भी ज्यादा ग्राहक बेस है.
कैसे हुई Patil Kaki की शुरुआत?
दरअसल 2020 में पाटिल काकी की शुरुआत हुई थी, लेकिन खाने की दुनियां में पाटिल काकी ने 2016 में एंट्री कर ली थी, वो भी जब उनके पति की जॉब छूट गयी थी, फिर वहां से पाटिल काकी खाने बनाना और स्टाल लगाकर बेचने लगी, धीरे-धीरे इनके खाने के स्वाद ने सबको दीवाना बना दिया, ऐसे करते-करते इनका बिज़नेस काफ़ी अच्छा हो गया था, फिर 2020 में लॉकडाउन हो गया. फिर वहीँ से नमकीन और लड्डू बनाने का प्रकरण चालू हुआ. उसके बाद खुद की पाटिल काकी की वेबसाइट उनके ही बेटे विनीत ने बनाई और वहीँ पर अपने प्रोडक्ट्स को बेचने लगे. और फिर देखते ही देखने 18 हजार ग्राहकों के साथ केवल 5 हजार रूपए में शुरू हुई यह कंपनी आज करोड़ो की कंपनी बन चुकी है.
ये भी पढ़ें: शार्कों ने विदेशी महिलाओं को फंडिंग से क्यों किया इनकार
इन शार्को ने किया निवेश
पाटिल काकी के बेटे विनीत और उनके पार्टनर दर्शील ने शार्को के सामने अपने बिज़नेस की अच्छी प्रजेंटेशन की और शार्कों के लिए 40 लाख की फंडिंग के लिए 2.5% की इक्विटी 16 करोड़ की वैल्यूएशन पर ऑफर किया, उसके बाद बिज़नेस को समझनें के बाद शार्कों ने अपना ऑफर बताया, जिसमें अनुपम मित्तल 10 करोड़ की वैल्यूएशन पर 40 लाख रूपए की फंडिंग के लिए 4% इक्विटी ऑफर करते हैं. उसके बाद अमन गुप्ता भी 8 करोड़ की वैल्यूएशन पर 40 लाख की फंडिंग के लिए 5% इक्विटी देने को ऑफर ऑफर करते हैं. उसके बाद पियूष बंसल भी वही ऑफर करते हैं.
ये भी पढ़ें: इस डील के बाद डांस किये शार्क
नमिता थापर ने फंडिंग से किनारा बना लिया, और विनीता ने भी अमुपम के ऑफर में सहमति जताई, जिसके बाद पाटिल काकी के पास वही ऑफर में सभी शार्क मौजूद थे, ऐसे में उनके लिए डिसीजन लेना थोडा कठिन हो गया लेकिन अंत में पाटिल काकी ने पियूष बंसल और अनुपम मित्तल के ऑफर को स्वीकार किया और 10 करोड़ की वैल्यूएशन पर 40 लाख की फंडिंग के लिए 4% इक्विटी की डील फाइनल हो गई.