UP Latest News: उत्तर प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों के लिए बड़ी ख़ुशख़बरी सामने आई है, दरअसल यूपी सरकार ने सरकारी कर्मचारियों की सैलरी में इजाफ़ा किया है, योगी सरकार ने इस साल 1 जनवरी 2023 से ही अपने कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ता और अपने पेंसनधारकों के लिए महंगाई से राहत पाने के लिए 4 फ़ीसदी की बढ़ोत्तरी की है, यानि की यूपी सरकार ने कहा की महंगाई भत्ते और महंगाई राहत के रेट को 38 परसेंट से 42 परसेंट कर दिया गया है.
यूपी के इतने कर्मचारियों को होगा फ़ायदा
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने महंगाई भत्ते और महंगाई राहत के रेट को 4 प्रतिशत बढ़ाने से राज्य के 16.35 लाख कर्मचारियों और 11 लाख पेंशन धारकों को बेनीफिट होगा. इससे पहले केंद्र सरकार ने भी अपने कर्मचारियों और पेंशन धारकों के महंगाई से राहत के लिए इसके रेट को बढ़ाकर 42 प्रतिशत कर दिया है. अब यूपी सरकार ने भी अपने कर्मचारियों को राहत की रेट को बढ़ा दिया है. जिससे लाखों कर्मचारियों को डायरेक्ट फ़ायदा होगा.
ये भी पढ़ें: पोस्ट ऑफिस की ये स्कीमें करेंगी पैसे डबल
इससे पहले ये राज्य भी बढ़ा चुकें है महंगाई भत्ता
यूपी सरकार से पहले अप्रैल में हरियाणा सरकार ने अपने राज्य के कर्मचारियों के महंगाई भत्ते और महंगाई राहत में बढ़ोत्तरी का ऐलान किया था, इस ऐलान में सरकार ने 4 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी की है. यह बढ़ोत्तरी 7वें वेतन आयोग के तहत् हर साल 2 बार की जाती है, हरियाणा सरकार द्वारा 1 जनवरी 2023 से बेसिक बेतन को 38 प्रतिशत से बढ़ाकर 42 प्रतिशत कर दिया गया. अब यूपी में भी कर्मचारियों के लिए यह ख़ुशख़बरी आ चुकी है.
ये भी पढ़ें: लोन लेने से पहले इन 5 बातों का रखें ध्यान
ये भी पढ़ें: टाटा की ये स्कीम देगी हर महीनें 25 हजार, जानें कितना करना होगा निवेश?