Adani Group Shares: उद्योगपति गौतम अडानी का अडानी ग्रुप की दो बड़ी कंपनियों के शेयरों में बड़ी ब्लॉक डील हुई है जिसके बाद अडानी ग्रुप की कंपनियों के सभी शेयरों पर असर पड़ा है, जिसमें अडानी ग्रुप के कई शेयरों में तेज़ी भी देखने को मिली, बुधवार 28 जून को ग्रुप के 10 में से 8 कंपनियों के शेयर हरे निशान पर बंद हुए, जिसमें अडानी एंटरप्राइज़ेज का शेयर 5 फ़ीसदी बढ़ा है, वहीँ पर 2 कंपनियों के शेयर्स लाल निशान पर बंद हुए. आइये जानतें है.
GQG पार्टनर्स ने अडानी के शेयरों में किया निवेश
अमेरिका की कंपनी GQG पार्टनर्स ने IHC के साथ अन्य कई निवेशकों के साथ मिलकर अडानी ग्रुप के शेयरों में क़रीब 8.2 हजार करोड़ रूपए का निवेश किया है, ET नाउ की एक रिपोर्ट के मुताबिक इस ब्लॉक डील के ज़रिये अडानी एंटरप्राइज़ेज और अडानी ग्रीन एनर्जी की अतिरिक्त हिस्सेदारी ख़रीदी गयी है, जानकारी के लिए बता दें की GQG पार्टनर्स ने पिछले 4 महीनों के अडानी की कंपनियों में 3 बार निवेश किया है. रिपोर्ट के अनुसार मार्च में GQG ने अडानी के शेयरों में 15,446 करोड़ रूपए का निवेश किया था, और मई में हिस्सेदारी बढ़ाकर 10 फ़ीसदी कर दिया था.
ब्लॉक डील के बाद अडानी के इन शेयरों में तेज़ी
अडानी एंटरप्राइज़ेज और अडानी ग्रीन एनर्जी के ब्लॉक डील के बाद एंटरप्राइजेज के शेयर में तेज़ी देखने को मिली, लेकिन ग्रीन एनर्जी में गिरावट हुई है, इसके साथ ग्रुप के अन्य कई शेयरों में भी तेज़ी आई है, जिसमें अडानी एंटरप्राइजेज के शेयर की प्राइस 117 रूपए के क़रीब बढ़कर 2,413 रूपए हो गयी साथ में अडानी ग्रीन एनर्जी का शेयर प्राइस 0.87 फ़ीसदी गिरकर 960 रूपए पर आ गया. वहीँ में अडानी विल्मर 1.74 फ़ीसदी बढ़कर 414 रूपए पर पहुँच गया, और अडानी पोर्ट्स का भी शेयर 4.24 फ़ीसदी बढ़कर 755.10 पर बंद हुआ. अडानी ट्रांसमिसन का भी शेयर 6.58 फ़ीसदी बढ़कर 821.50 रूपए पर आ गया.
ये भी पढ़ें: जल्द ही इन 10 कंपनियों के शेयर होंगे एक्स डिविडेंड