Dividend Stocks: जल्द ही इन 10 कंपनियों के शेयर होंगे एक्स डिविडेंड, डिविडेंड कमाने वालों के लिए आख़िरी मौका

Dividend Stocks

Dividend Stocks: बहुत जल्द ही 10 कंपनियों के शेयरों के स्टॉक एक्स डिविडेंड होने वाले हैं, जिसमें से टाटा ग्रुप का भी एक स्टॉक एक्स डिविडेंड होगा. ऐसे में यदि आप इस डिविडेंड का फ़ायदा लेना चाहतें हैं तो एक्स डिविडेंड होने से एक दिन पहले ही आपको इसका शेयर ख़रीदना होगा. क्योंकि किसी भी स्टॉक से डिविडेंड कमाने के लिए उस स्टॉक के एक्स डिविडेंड होने से एक दिन पहले उसमें निवेश करना होता है.मिडिया रिपोर्ट की माने तो अगले हफ़्ते ही ये स्टॉक्स एक्स डिविडेंड हो जायेंगे. तो आइये जानतें है वो स्टॉक्स कौन से हैं.

1. टाटा कम्युनिकेशंस (Tata Communications)

टाटा कम्युनिकेशंस को पहले विदेश संचार निगम लिमिटेड(BSNL) के नाम से भी जाना जाता था, और यह सरकार के स्वामित्व की कंपनी थी जिसे 2008 में सरकार ने टाटा ग्रुप को बेच दिया था. यह दुनिया भर में नेटवर्क सुविधाएं, इंटरनेट सेवाएँ, क्लाउड नेटवर्किंग और सॉफ्टवेयर के क्षेत्रों में काम करती है. इस कंपनी ने अपने शेयरधारकों को 21 रूपए प्रति शेयर के हिसाब से अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया है जो की 26 जून को एक्स डिविडेंड के रूप में क़ारोबार करेगा.

2. बजाज फिनसर्व(Bajaj Finserv)

बजाज फिनसर्व फाइनेंसियल सर्विसेज को प्रवाइड करती है, यह क्रेडिट कार्ड के माध्यम से लोन के साथ इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स खरीदनें के लिए सुविधाएं देती है, इसके साथ अन्य कई प्रकार की सुविधाएं देती है. इस कंपनी ने अपने शेयरधारकों को 0.80 रूपए प्रति शेयर के हिसाब से एक्स डिविडेंड का ऐलान किया है, जो की 30 जून को एक्स डिविडेंड के तौर पर क़ारोबार भी करेगा.

3. बजाज ऑटो(Bajaj Auto)

यह ऑटो मोबाइल सेक्टर की बड़ी कंपनियों में से एक है, जो की बजाज ग्रुप का एक हिस्सा है, इस कंपनी ने अपने शेयरधारकों को 140 रूपए प्रति शेयर के हिसाब से एक्स डिविडेंड का ऐलान किया है जो 30 जून को एक्स डिविडेंड के तौर पर क़ारोबार करेगा.

4. टापरिया टूल्स(Taparia Tools)

टापरिया टूल्स हैंड टूल्स की मैन्युफैक्चरिंग करती है, इस कंपनी का स्टॉक शेयर बाजार में महज 11 रूपए के आसपास ट्रेड कर रहा है, कंपनी ने अपने निवेशकों को 77.5 रूपए प्रति शेयर के हिसाब से डिविडेंड का ऐलान किया है जो की 26 जून को एक्स डिविडेंड के तौर पर क़ारोबार करेगा.

5. अनंत राज लिमिटेड(Anant Raj ltd)

अनंत राज लिमिटेड रियल एस्टेट के क्षेत्र में काम करती है, यह शेयर 27 जून को एक्स डिविडेंड के तौर पर काम करता है, कंपनी ने अपने शेयरधारकों को 50 पैसे प्रति शेयर के हिसाब से डिविडेंड का ऐलान किया है.

6. सुप्रीम पेट्रोकेम लिमिटेड(Supreme Petrochem Ltd)

सुप्रीम पेट्रोकेम भारत की सबसे बड़ी पॉलीस्टाइन पॉलिमर उत्पादक और निर्मातक कंपनी है. इस कंपनी ने अपने शेयरधारकों को 7 रूपए प्रति शेयर के हिसाब से अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया है जो की 27 जून को एक्स डिविडेंड के तौर पर कारोबार करेगा.

7. एजिस लॉजिस्टिक्स लिमिटेड(Aegis Logistics Ltd)

एजिस लॉजिस्टिक्स लिमिटेड भारत की लीडिंग कमपनियों में से एक है जो तेल,गैस केमिकल लॉजिस्टिक्स पर काम करती है, इस कंपनी का शेयर 30 जून को एक्स डिविडेंड के तौर पर क़ारोबार करेगा. इसने अपने शेयरधारकों को 1.25 रूपए प्रति शेयर के हिसाब से अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया है.

8. SKF इंडिया लिमिटेड

SKF इंडिया लिमिटेड बियरिंग एंड यूनिट्स, सील्स, मेट्रोनिक्स, लुब्रिकेशन सलूशन एंड सर्विसेस के माध्यम से लीडिंग ऑटोमोटिव और औधोगिक इंजिनियर सलूशन प्रदान करता है. कंपनी ने 40 रूपए प्रति शेयर के हिसाब से अपने शेयरधारकों को अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया है, यह शेयर 29 जून को एक्स डिविडेंड के तौर पर क़ारोबार करेगा.

ये भी पढ़ें: वेदांता ने अपने निवेशकों को दिया बम्पर डिविडेंड

9. वेलस्पन इंडिया(Welspun India)

वेलस्पन इंडिया लाइन पाइप्स, होम टेक्सटाइल प्रोडक्ट्स, इन्फ्रास्ट्रक्चर, वेयरहाउसिंग, स्टील, तेल और गैस जैसे क्षेत्रों में काम करती है, इस कंपनी ने अपने शेयरधारकों को 0.10 रूपए प्रति शेयर के हिसाब से अंतरिम डिविडेंड का अंतरिम किया है जो की 27 जून को एक्स डिविडेंड के तौर पर क़ारोबार करेगा.

ये भी पढ़ें: ये हैं टॉप 20 डिविडेंड स्टॉक्स

10 थंगमायिल ज्वैलरी(Thangamayil Jewellery)

थंगमायिल ज्वैलरी भारत की सबसे तेज़ी से बढ़ रही कंपनियों में से एक है इसके तमिलनाडु के साथ अन्य शहरों में कई रिटेल ज्वैलरी स्टोर है. इस कंपनी ने अपने शेयरधारकों को 6 रूपए प्रति शेयर के हिसाब से अंतरिम डिविडेंड का का ऐलान किया है जो की 27 जून को एक्स डिविडेंड के रूप में क़ारोबार करेगा.

डिस्क्लेमर: यह आर्टिकल केवल जानकारी के लिए है, फाइनेंसियल संगम किसी भी स्टॉक्स में निवेश करने की सलाह नहीं देता, इसलिए किसी भी शेयर में निवेश करने से पहले रिसर्च जरूर करें.

टेलीग्राम चैनलजॉइन करें
व्हाट्सऐप ग्रुपजॉइन करें

Leave a Comment