Vedanta Dividend: वेदांता ने अपने निवेशकों को दिया बम्पर डिविडेंड, आख़िर 5 सालों में निवेशक कितना हुए मालामाल

Vedanta gave bumper dividend to its shareholders

Vedanta Dividend: माइनिंग सेक्टर की बड़ी कंपनियों में से एक वेदांता ने अपने शेयरधारकों को बम्पर डिविडेंड देकर मालामाल कर दिया है, दरअसल कंपनी द्वारा 30 मई को FY24 के पहले अंतरिम डिविडेंड रिकॉर्ड डेय तय किया गया है. माइनिंग कंपनी वेदांता ने फिलिंग में अपने शेयर धारकों यानि की निवेशकों में डिविडेंड के रूप में 6,877 करोड़ रूपए बांटेगी, ऐसे में कंपनी ₹18.50 प्रति शेयर के हिसाब से डिविडेंड देने का ऐलान किया है. साथ में जानकारी के लिए बता दें की वेदांता ने पिछले 5 सालों में अपने निवेशकों को ₹217.65 प्रति शेयर के हिसाब से डिविडेंड का भुगतान किया है. जिसमें से FY23 में वेदांता ने 5 बार डिविडेंड देने का अनाउंसमेंट किया था.

वेदांता ने पिछले 5 सालों में निवेशकों को कितना दिया डिविडेंड

इंडियन माइनिंग मल्टीनेशनल कंपनी वेदांता ने पिछले 5 सालों में निवेशकों को 217.65 रूपए प्रति शेयर डिविडेंड का भुगतान किया है, जिसमें FY22 में तीन किश्तों में 45 रूपए प्रति शेयर के हिसाब से कंपनी ने डिविडेंड का भुगतान किया है, यदि BSE के आकड़ों को देखा जाए तो FY21 में वेदांता ने अपने शेयर धारकों को ₹9.5 प्रति शेयर और FY20 में ₹3.90 के प्रति शेयर के हिसाब से डिविडेंड का भुगतान किया है. इसके साथ FY19 और FY18 में ₹18.85 और ₹38.90 प्रति शेयर का डिविडेंड दिया था.

5 सालों में निवेशक कितना हुए मालामाल

पिछले पांच सालों में वेदांता ने अपने शेयर धारकों को शेयर से कम लेकिन डिविडेंड से मालामाल कर दिया है, क्योंकि इस स्टॉक का शेयर प्राइस पिछले 5 सालों में ₹38 बढ़ा है जबकि डिविडेंड 217.65 रूपए.

कैसे रहे वेदांता के तिमाही नतीजें

मार्च तिमाही में वेदांता का सालाना शुद्ध मुनाफ़ा 67.5 फ़ीसदी घटकर ₹1881 करोड़ पर आ गया है.जबकि FY22 की इसी तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 39 फ़ीसदी था.

ये भी पढ़ें: SBI ने चौथी तिमाही के बाद डिविडेंड का किया ऐलान

आख़िर क्या है डिविडेंड

कोई भी कंपनी जो शेयर बाजार में ट्रेड करती है, साल भर में वह जो भी मुनाफ़ा कमाती है वह अपने निवेशकों में बाँट देती है, जिसे डिविडेंड कहा जाता है, इससे कंपनी के शेयर प्राइस से कुछ भी लेना देना नहीं रहता, यह कंपनी के मुनाफ़े के ऊपर डिपेंड करती है.

ये भी पढ़ें: शेयर बाजार क्या है और यह कैसे काम करता है?

Leave a Comment