Mukhyamantri Seekho Kamao Yojana: मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना क्या है? सीखो कमाओ योजना क्या है? इसके फ़ायदे और आवेदन की पूरी प्रक्रिया इस आर्टिकल में हम जानेंगे. मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना 2023, इस योजना की शुरुआत मध्य प्रदेश की शिवराज सिंह चौहान सरकार ने की है, जिसका आवेदन आप पोर्टल पर जाकर कर सकते हैं, इस योजना के तहत् प्रदेश के नौजवान अलग-अलग क्षेत्रों में ट्रेनिंग ले सकते हैं साथ में पैसे भी कमा सकते हैं. आइये डिटेल्स में जानतें है?
मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना क्या है- Mukhyamantri Seekho Kamao Yojana kya hai
मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना मध्यप्रदेश सरकार द्वारा शुरू की गयी एक योजना है जिसका मुख्य उद्देश्य प्रदेश के युवाओं को विभिन्न क्षेत्रों जैसे- टेक्नोलॉजी, बैंकिंग, मैन्युफैक्चरिंग, हॉस्पिटल, टूरिज्म, सिविल इत्यादि के साथ अन्य कई क्षेत्रों में ट्रेनिंग के साथ कमाई कराना है. युवाओं को उनके ट्रेड के हिसाब से ट्रेनिंग दी जायेगी और साथ में एक साल तक ट्रेनिंग करने के लिए उन्हें राज्य की सरकार द्वारा हर महीनें अलग-अलग अमाउंट में पेमेंट किया जाएगा.
युवा चाहे जिस भी कंपनी में ट्रेनिंग ले रहे हों उसी कंपनी में ट्रेडिंग पूरी होने के बाद नौकरी के लिए आवेदन भी कर सकते हैं, ऐसे में राज्य के जो भी युवा इस योजना का लाभ उठाना चाहतें है आवेदन कर सकते हैं, इसकी डिटेल्स कुछ इस तरह से है.
मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना डिटेल्स (Mukhyamantri Seekho Kamao Yojana Details)
योजना का नाम | मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना |
शुरूआत | 7 जून 2023 |
आवेदन की शुरूआत | 4 जुलाई 2023 |
किसने शुरू किया | शिवराज सिंह |
राज्य | मध्य प्रदेश |
पात्रता | 18 से 29 वर्ष |
लाभार्थी | मध्य प्रदेश के युवा |
आर्थिक लाभ | 8-10 हजार रूपए प्रति महीनें |
आवेदन वेबसाइट | https://mmsky.mp.gov.in/ |
सीखो कमाओ योजना के फ़ायदे- Benefits of Seekho Kamao Yojana
मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना के फ़ायदे कुछ इस तरह से है.
- इस योजना से युवाओं को लेटेस्ट टेक्नोलॉजी के साथ अलग-अलग इंडस्ट्री ओरिएंट ट्रेनिंग दी जाएगी.
- मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना से राज्य के एक लाख युवाओं को डायरेक्ट फ़ायदा मिलेगा.
- सीखो कमाओ योजना के तहत् पढ़े लिखे बेरोजगार युवाओं को ट्रेनिंग के दौरान सरकार हर महीने 8 से 10 हजार रूपए आर्थिक सहायता देगी.
- इस योजना से प्रदेश में बेरोजगारी कम होगी, साथ में युवाओं को ट्रेनिंग के समय ही आर्थिक लाख मिलेगा.
सीखो कमाओ योजना के लिए पात्रता
मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना के लिए निम्नलिखित पात्रता होनी आवश्यक है.
- आवेदक मध्यप्रदेश का स्थानीय निवासी होना चाहिए.
- उम्र 18 से 29 वर्ष होनी चाहिए.
- शैक्षणिक योग्यता 12वीं उत्तीर्ण या उससे उच्च शिक्षा अथवा आईटीआई उत्तीर्ण होना चाहिए.
सीखो कमाओ योजना के लिए ज़रूरी दस्तावेज
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- हाई स्कूल और इंटरमीडिएट अथवा आईटीआई अथवा हायर एजुकेशन की मार्कसीट
- पासपोर्ट साइज़ फ़ोटो
- जाति और निवास प्रमाण पत्र
- बैंक पासबुक
मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना के लिए आवेदन कैसे करें?
मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना के लिए आवेदन स्टेप-टू-स्टेप निम्न तरीक़े से करें.
स्टेप 1: सबसे पहले MMSKY पोर्टल पर जाएँ और अभ्यर्थी पंजीयन पर क्लिक करें. इसके बाद आवश्यक निर्देश और पात्रता से संबंधित सभी दस्ताबेजों को ध्यान पूर्वक पढ़ें. ऐसे में यदि आप इस योजना के पात्र हैं तो ज़रूरी दस्तावेजों को साथ में रखें.
स्टेप 2: दूसरे स्टेप में आवेदक के दस्तावेजों में दर्ज मोबाइल नंबर सत्यापित करना होगा, उसके बाद आपकी पूरी जानकारी स्वतः ही प्रदर्शित हो जाएगी,
स्टेप 3: इस स्टेप में एप्लीकेशन सबमिट किये जाने के बाद आपके मोबाइल पर SMS प्राप्त होगा जिसमें यूजरआईडी और पासवर्ड भी होगा. उसके बाद स्वतः ही आप लॉग इन हो जायेंगे.
स्टेप 4: अगले स्टेप में आपको शैक्षणिक योग्यता दर्ज करके संबंधित दस्तावेजों को जोड़ना होगा.
स्टेप 5: इस स्टेप में आपको आपके शैक्षणिक योग्यता के मुताबिक कोर्स प्रदर्शित होंगे, उसमें से आप कोई भी कोर्स अपने अनुसार चुन सकते हैं.
स्टेप 6: अगले स्टेप में आपको उस जगह को चुनना होगा जहाँ पर आपको ट्रेनिंग लेनी है.
ये भी पढ़े: दुनियां के 20 सबसे अमीर आदमियों की लिस्ट हुई ज़ारी