पोस्ट ऑफिस स्कीम्स: पोस्ट ऑफिस(Post Office) की ऐसी कई स्कीमें है जो 30 सितम्बर को ख़त्म हो रही है, इसमें से कुछ स्कीमें अधिकतम ब्याज़ दर से रिटर्न देती है, पोस्ट ऑफिस की इन स्कीमों में छोटी से बड़ी स्कीमें शामिल है जिसमें सुकन्या समृद्धि योजना, टाइम डिपॉजिट स्कीम्स, मंथली इनकम स्कीम, महिला सम्मान स्कीम्स ख़ासकर है, आइये जानतें हैं की पोस्ट ऑफिस स्कीम्स कितनी ब्याज़ दरें देती है?
पोस्ट ऑफिस की ये स्कीमें देती है 7 फ़ीसदी से अधिक ब्याज़
यदि आप पोस्ट ऑफिस की स्कीमों में निवेश करना चाहते हैं तो आपको जरूर पता होना चाहिए की ऐसी कौन सी स्कीमें हैं जो 7 फ़ीसदी से अधिक ब्याज़ दर से रिटर्न देती है, जानकारी के लिए बता दें की इन स्कीमों की ब्याज़ दरें 1 जुलाई से 30 सितम्बर के लिए है. ये रिटर्न क्वाटर्ली और एनुअली में कम्पौन्डिंग होकर मिलता है.
1. टाइम डिपॉजिट स्कीम(Time Deposit Scheme)
पोस्ट ऑफिस की टाइम डिपॉजिट स्कीम में 2 और 3 साल की स्कीम में निवेश करने पर क्वाटर्ली 7 फ़ीसदी की कंपाउन्डिंग ब्याज़ दर से रिटर्न और 5 साल की टाइम डिपॉजिट स्कीम में निवेश से 7.5 फ़ीसदी की ब्याज़ देती है. टाइम डिपाजिट की ये ब्याज़ दरें 30 सितम्बर को ख़त्म हो रही है. इसके साथ पोस्ट ऑफिस टाइम डिपाजिट स्कीम में निवेश करने पर इनकम टैक्स की धारा 80सी के ज़रिये टैक्स में छूट का लाभ भी मिलता है, इस स्कीम में मिनिमम एक हजार रूपए से बिना किसी लिमिट तक निवेश कर सकते हैं.
2. सीनियर सिटीजन सेविंग्स स्कीम(Senior Citizen Savings Scheme)
पोस्ट ऑफिस की सीनियर सिटीजन सेविंग्स स्कीम भी ब्याज़ दरें भी 30 सितम्बर को ख़त्म हो रही है, इस स्कीम में सीनियर सिटीजन्स को 8.2 फ़ीसदी की ब्याज़ दर से रिटर्न मिलता है साथ में टैक्स में छूट का लाभ भी मिलता है, इसमें मिनिमम एक हजार से निवेश किया जा सकता है, इसमें निवेश करने की मिनिमम उम्र 60 वर्ष है हालाँकि रिटायर्ड पर्सन्स के लिए यह उम्र 55 साल है.
3. मंथली इनकम स्कीम(Monthly Income Scheme)
पोस्ट ऑफिस की मंथली इनकम स्कीम की ब्याज़ दरें 30 सितम्बर को ख़त्म हो रही है, इसमें 7.4 फ़ीसदी की ब्याज़ दर से रिटर्न मिलता है, इसमें भी एक हजार रूपए से 9 लाख रूपए तक निवेश कर सकते हैं, साथ में जॉइंट अकाउंट में यह अमाउंट बढ़कर 15 लाख हो जाता है. हालाँकि इस स्कीम में टैक्स में छूट का लाभ नहीं मिलता है.
4. सुकन्या समृद्धि योजना(Sukanya Samriddhi Scheme)
पोस्ट ऑफिस की स्कीम सुकन्या समृद्धि योंजना की ये ब्याज़ दरें भी 30 सितम्बर को ख़त्म हो रही है, इसमें बेटियों को 8 फ़ीसदी की ब्याज़ दरें मिलती है, इसमें मिनिमम ₹250 से निवेश कर सकते हैं और मैक्सिमम 1.5 लाख तक निवेश कर सकते हैं, इसमें धारा 80सी के तहत् टैक्स में छूट का लाभ मिलता है.
5. नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट(National Saving Certificate)
पोस्ट ऑफिस की नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट स्कीम की ब्याज़ दरें भी इसी महीनें 30 सितम्बर को ख़तम होने वाली है, इस स्कीम में 7.7 फ़ीसदी की ब्याज़ दर से रिटर्न मिलता है, इस स्कीम में मिनिमम 1 हजार रूपए और मैक्सिमम बिना किसी लिमिट के निवेश कर सकते हैं. इनकम टैक्स की धारा 80सी के तहत् छूट में लाभ मिलता है.
ये भी पढ़ें: टाटा की ये स्कीम देगी ₹25,000 हर महीनें, जानें कितना करना होगा निवेश