Drone Stocks in India: ड्रोन एक ऐसी टेक्नोलॉजी है जिसका इस्तेमाल पहले डिफेन्स में ही किया जाता था, लेकिन अब इसका उपयोग धीरे-धीरे वन की सुरक्षा, समुद्र की निगरानी से लेकर एग्रीकल्चर, फ़िल्म इंडस्ट्री, विडियो ग्राफी, एनवायरनमेंट प्रोटेक्शन, जासूसी करने, डिफेन्स, कंस्ट्रक्शन, इन्फ्रास्ट्रक्चर, डेवलपमेंट, ई-कॉमर्स इंडस्ट्रीज जैसे अनेक क्षेत्रों में किया जाने लगा और आने वाले समय में ड्रोन का इस्तेमाल कई गुना बढ़ने वाला है.
इस इंडस्ट्री को सरकार भी बढ़ावा दे रही है, क्योंकि ड्रोन का इस्तेमाल खेती किसानी से लेकर शादी विवाह समारोह, सुरक्षा के क्षेत्रों में भी होने लगा है. आने वाले समय में ड्रोन पायलेट से लेकर रिपेयर तक कई नौकरियों की भी संभावनाएं हैं, सरकार इसके लिए कोर्स भी शुरू कर रही है, जब इतना बढ़ावा किसी इंडस्ट्री को मिलेगा तो उस क्षेत्र में काम करने वाली कंपनियां भी आगे बढ़ेंगी और इससे कंपनियों या उससे जुड़े निवेशकों को भी फायदा होगा. इस आर्टिकल में हम ऐसी ही ड्रोन बनाने वाली कंपनी के बारें में जानेंगे.
क्या होता है ड्रोन?
ड्रोन एक टेक्नोलॉजी है जिसे फ्लाइंग रोबोट(Flying Robot) भी कहा जाता है, जिसे मनुष्यों द्वारा सॉफ्टवेयर या रिमोट से कंट्रोल किया जाता है. ड्रोन को मानव रहित विमान (Unmanned Aerial Vehicle) अथवा UAV भी कहा जाता है. ड्रोन का इस्तेमाल हर क्षेत्रों में शुरू हो चुका है, और आने वाले समय में यह बचे क्षेत्रों में इस्तेमाल होने लगेगा.
जेन टेक्नोलॉजीज लिमिटेड(Zen Technologies Ltd)
जेन टेक्नोलॉजीज लिमिटेड, भारत की ये कंपनी आर्मी के लिए एंटी ड्रोन सिस्टम मैन्युफैक्चर करती है साथ में पुलिस, पैरा मिलिट्री फोर्सेज और आर्म फोर्सेज के लिए भी ड्रोन मुहैया कराती है. कंपनी की शुरुआत 1993 में हुई थी, लॉन्ग टर्म के लिए इस कंपनी में निवेश अच्छा मुनाफ़ा करा सकता है. कंपनी का लक्ष्य है की वह दुनियाँ भर आर्मी, पैरामिलिट्री और पोलिस फोर्स के लिए ड्रोन मुहैया करेगी. कंपनी का प्लान है की ड्रोन मुहैया के साथ यह ड्रोन की ट्रैनिंग भी देगी.
जेन टेक्नोलॉजीज के शेयर ने दिया 4 गुना रिटर्न
आर्मी फ़ोर्सेस के साथ अन्य फ़ोर्सेस को ड्रोन मुहैया करने वाली जेन टेक्नोलॉजीज के शेयर ने निवेशकों को पिछले 1 साल के अंदर करीब 4 गुना रिटर्न दिया है, पिछले एक साल में कंपनी के शेयर ने निवेशकों को 275% का तगड़ा रिटर्न दिया है, और पिछले 5 सालों में कंपनी के स्टॉक ने 1000% से भी अधिक रिटर्न दिया है, एक साल पहले Zen Technologies Ltd का शेयर 195 रुपए पर ट्रेड कर रहा था, वहीं पर आज जेन टेक्नोलॉजीज का शेयर 733 रुपए पर कारोबार कर रहा है.
ये भी पढ़ें: टॉप 10 ड्रोन स्टॉक्स। Drone Stocks in India 2023
डिस्क्लैमर: इस लेख में बताये गए स्टॉक्स केवल एजुकेशनल परपज के लिए हैं, कृपया किसी भी स्टॉक्स में इन्वेस्ट करनें से पहले खुद की रिसर्च या अपनें फाइनेंसियल एडवाइज़र से सलाह जरूर लें.
ये भी पढ़ें: टॉप 15 इलेक्ट्रिक व्हीकल स्टॉक्स। Electric Vehicle Stocks In India