Tata Motors Share Price: टाटा समूह की कंपनी टाटा मोटर्स का शेयर शुक्रवार को 4.73% चढ़ा, जिसके बाद निवेशकों में खुशी की लहर है, दरअसल बीते दिन गुरुवार को समूह की कंपनी जगुआर लैंड रोवर इंडिया ने अपनी रिपोर्ट जारी की जिसमें कंपनी ने फाइनेंशियल ईयर 2023-24 सबसे अधिक सेल्स की है, कंपनी ने अप्रैल-सितंबर में अपनी कुल बिक्री में साल-दर-साल 97 प्रतिशत से अधिक बढ़ोत्तरी की है. जिसकी वजह से टाटा मोटर्स के शेयर(Tata Motors Share) में 4.73% की तेजी देखने को मिली है.
दुगुनी हुई है कंपनी की सेल्स
टाटा मोटर्स की स्वामित्व वाली कंपनी जगुआर लैंड रोवर इंडिया ने पिछले साल की तुलना में इस साल दुगुनी सेल्स की है, जिसमें फाइनेंशियल ईयर 2022-23 में कंपनी ने 1,194 कारें बेची थी, जो की इस साल फाइनेंशियल ईयर 2023-24 में 2,356 कारें बेची है. इसी के साथ कंपनी ने अब तक का सबसे बेहतर रिकॉर्ड को छुवा है. कंपनी के MD JLR ने बताया कि यह ग्रोथ दूसरे क्वार्टर में रिकॉर्ड सेल के चलते हुई है, कंपनी ने 2023-24 के पहले क्वार्टर में सालाना आधार पर 102% की ग्रोथ की थी. वहीं, दूसरे क्वार्टर में यह ग्रोथ 108% रहा है, JLR ने बताया है कि वित्त वर्ष 2023-24 में ऑर्डर बुक में लगातार बढ़ोत्तरी देखने को मिली थी.
टाटा मोटर्स शेयर प्राइस-Tata Motors Share Price
टाटा मोटर्स का शेयर शुक्रवार को 4.73% चढ़कर 667.10 रुपए पर बंद हुआ, कंपनी ने निवेशकों को पिछले 1 महीने में 7 प्रतिशत के करीब और 6 महीने में 41 प्रतिशत, 1 साल में 68 प्रतिशत, और 5 सालों में 281 प्रतिशत का बम्पर रिटर्न दिया है.
ये भी पढ़ें: Infosys and HCL: इंफोसिस और HCL के नेट प्रॉफ़िट मे हुई बढ़ोत्तरी, दोनों कंपनियों ने डिविडेंड का किया ऐलान