धन ट्रेडिंग ऐप क्या है। Dhan Trading App Review in Hindi 2024। Dhan Trading App Features in Hindi। धन ट्रेडिंग ऐप के फ़ायदे। धन ट्रेडिंग ऐप के नुकसान। Dhan Leadership Team
नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका एक और नये लेख में जहाँ हम जानेंगे धन ट्रेडिंग ऐप क्या है। Dhan Trading App Review in Hindi , इसलिए आपसे निवेदन है की इसे पूरा अंत तक पढ़िए जिससे Dhan Trading के बारे में ज्यादा जानकारी मिल सके, तो चलिए शुरू करते हैं.
दोस्तों जैसा की हम सभी को पता है की किसी भी देश की अर्थव्यवस्था उस देश रीढ़ की हड्डी होती है, और हम सभी को ये भी पता है की उस देश की अर्थव्यवस्था के विकास में शेयर मार्केट का कितना बड़ा रोल होता है, यानि की अगर किसी भी देश की मजबूती देखनी है तो उस देश की अर्थव्यवस्था और उसके ग्रोथ में योगदान शेयर मार्केट के उतार-चढाव से देखा जा सकता है.
ऐसे में अगर भारत को देखा जाए तो यह दुनियां की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था में से एक है, इसलिए और देशों की तरह इस देश की भी अर्थव्यवस्था का विकास शेयर मार्केट पर ही निर्भर है. अतः शेयर मार्केट हमें एक मौका देता है की हम अपने देश की अर्थव्यवस्था के विकास के लिए निवेश करके अपना योगदान दे सके.
अब अगर शेयर मार्केट को देखा जाए तो पिछले कुछ सालो से इसमें लोगों की दिलचस्वी काफ़ी बढ़ी है, ख़ासकर जब से फाइनेंसियल सेवाएँ देने वाली कंपनियां अपनी सारी सेवाएँ ऑनलाइन देना शुरू की हैं. जिनमें से कई ब्रोक्रेज कंपनियां है जो अपने ऐप के माध्यम से ऑनलाइन डीमैट अकाउंट खोलनें और स्टॉक्स में ट्रेडिंग या इन्वेस्टिंग की सुविधाएं दे रही है, ऐसे में सबके पास इंटरनेट और स्मार्टफ़ोन होनें की वजह से काफ़ी लोग शेयर मार्केट में अपनी दिलचस्वी दिखा रहे है.
जब से कुछ ब्रोक्रेज कंपनियां अपनें ऐप के माध्यम से शेयर मार्केट में निवेश करने वाले निवेशक को ऑनलाइन स्टॉक्स खरीदनें और बेचनें, म्युचुअल फंड या और कई एसेट्स में निवेश करनें की सुविधा दी है तब से छोटे से बड़े सभी ब्रोकर्स कंपनियां अपने-अपने एप्लीकेशन के माध्यम से लोगों को सारी सुविधाएं दे रही है. इसी ब्रोक्रेज में से एक धन ट्रेडिंग ऐप के बारे में आज हम जानने वाले है तो चलिए जानते हैं की धन ट्रेडिंग ऐप क्या है। Dhan Trading App Review in Hindi
धन ट्रेडिंग ऐप क्या है- What’s Trading App in Hindi
धन ट्रेडिंग ऐप क्या है? धन ट्रेडिंग ऐप एक ऑनलाइन शेयर मार्केट इन्वेस्टिंग और ट्रेडिंग एप्लीकेशन है जो निवेशक को स्टॉक्स, फ्यूचर्स, ऑप्शन्स, कमोडिटीज, करेंसी, ईटीएफ़ और आईपीओ में निवेश करने की सुविधा देता है.
इस एप्लीकेशन के माध्यम से जीरो फ़ीस के साथ स्टॉक मार्केट में इन्वेस्टिंग की शुरुआत कर सकते है, अगर आप टेक्निकल एनालिसिस जानते हैं तो ट्रेडिंग व्यू चार्ट पर सीधे शेयर ट्रेडिंग कर सकते है, और अगर आप लॉन्ग टर्म इन्वेस्टर है तो डेली एसआईपी जैसी सुविधाएं आपके फ़ेवरेट स्टॉक्स में निवेश करने की सुविधा देता है.
आज इस ट्रेडिंग एप्लीकेशन के 5 लाख से भी ज्यादा यूज़र्स है जो स्टॉक्स में इन्वेस्टिंग और ट्रेडिंग करते है,इसके साथ ही धन ट्रेडिंग एप्लीकेशन का shaadi.com, Phonepe, Zomato, Rozerpay, Meesho, Flipkart, Swiggy, Udaan, Dream11, freecharge जैसी बड़ी कंपनियों के साथ collaboration भी है.
Dhan Trading App Review in Hindi 2024
आइये धन ट्रेडिंग ऐप के फ़ायदे और नुकसान के साथ इसके फ़ीचर्स के बारें में जानते हैं और साथ में धन ट्रेडिंग ऐप में डीमैट अकाउंट कैसे खोलें ये भी जानते हैं.
धन ट्रेडिंग ऐप के फ़ायदे- Advantage of Dhan Trading App in Hindi
- अकाउंट ओपनिंग और एनुअल मेंटेनेंस चार्ज फ्री है इसके लिए कोई भी चार्ज नहीं लगता.
- इक्विटी डिलीवरी ईटीएफ़ और IPO के लिए कोई भी चार्जेज नहीं लगते.
- 100% पेपर लेस और फ़ास्ट KYC सुविधा.
- फ़ास्ट आर्डर प्रोसेस
- सभी इक्विटी इंट्राडे और सभी फ्यूचर सेगमेंट के लिए ₹20 या 0.03% हर ट्रेड वैल्यू देना होता है.
- इंट्राडे और फ्यूचर ऑप्सन के लिए सभी महिला इन्वेस्टर्स के लिए धन केवल ₹10 चार्ज करता है.
आइये अब धन ऐप के Disadvantage की भी बात करते है.
धन ट्रेडिंग ऐप के नुकसान- Disadvantage of Dhan Trading App in Hindi
धन ट्रेडिंग ऐप के नुकसान तो बहुत ज्यादा नहीं है फिर भी ऐसे कुछ फ़ीचर्स है जो और किसी ब्रोक्रेज ऐप में पाए जाते है लेकिन धन ऐप में नहीं तो चलिए जानते हैं की धन ट्रेडिंग ऐप के नुकसान क्या है?
- इस ब्रोकर ऐप की ख़ासियत ये है की यह ऑनलाइन डीमैट अकाउंट खोलेनें का मौका देती है लेकिन इसका Disadvantage यह है की अगर कोई ऑफलाइन डीमैट अकाउंट खुलवाना चाहता है तो यह नहीं हो पायेगा.
- इस ब्रोकर में अभी म्युचुअल फंड्स या बांड्स में निवेश करनें की सुविधा नहीं है जो की मार्केट में मौजूद और सभी ब्रोक्रेज ऐप के पास यह सुविधा उपलब्ध है.
- धन ब्रोकर में कोई भी स्टॉक्स टिप्स की सुविधा उपलब्ध नहीं है.
Dhan Trading App Features in Hindi
धन ट्रेडिंग ऐप के फ़ीचर्स और फ़ायदे क्या है? आइये इसको डिटेल्स में जानते है, और इसके फ़ायदो के बारें में भी जानने के लिए पढ़ते रहें.
तो चलिए धन ट्रेडिंग ऐप के फ़ीचर्स जानते है जो निम्नवत है.
धन अपनें यूजर्स के लिए और भी कई तरह का एडवांस्ड फ़ीचर्स भी प्रोवाइड करता है.
- धन एप्लीकेशन अपने ऐप से बास्केट आर्डर की सुविधा देता है.
- इसके साथ ही ट्रेड फ्रॉम ऑप्सन चैन की सुविधा प्रदान करता है.
- यह एप्लीकेशन अपने यूज़र्स को ट्रेडिंग व्यू चार्ट से ट्रेडिंग करनें की सुविधा देता है.
- इस एप्लीकेशन से निवेशक Pledging शेयर्स से तुरंत ही मार्जिन कमा सकते है.
- रिश्क डिटेल्स को मैनेज करके स्टॉप लॉस को ओपन पोजीसन में जोड़ सकते है.
- 1 टैप में रिवर्स पोजीशन और ब्रोकरेज को सेव कर सकते है.
- किसी भी ऑर्डर्स को प्लेस करने से पहले ब्रोक्रेज को कैलकुलेट कर सकते है.
- इसके साथ ही धन अपने यूज़र्स को डार्क मोड. स्मार्ट सर्च और रेफ़रल से अर्न की सुविधा भी देता है.
- और सबसे बड़ा बेनीफिट इस ऐप का यह है की स्टॉक्स में एसआईपी की भी सुविधा देता है.
- यह ब्रोकर ऐप 24×7 कस्टमर सपोर्ट देता है जिसके माध्यम से निवेशक इनके सपोर्ट टीम से बात करके अपने सवाल को रख सकते है.
- धन अलग-अलग प्लेटफ़ॉर्म जैसे- मोबाइल ऐप, वेब और ट्रेडिंग व्यू चार्टिंग के लिए उपलब्ध है.
Dhan Trading App Details in Hindi
ऐप का नाम | धन |
केटेगरी | स्टॉक्स, फ्यूचर, आईपीओ |
प्ले स्टोर रेटिंग | 4.3 |
डाउनलोड | 5 लाख से ज्यादा |
अकाउंट ओपनिंग, AMC | ₹0 |
वेबसाइट | www.dhan.co |
धन ट्रेडिंग एप्लीकेशन पर इन निवेशक कंपनियों ने विश्वास जताते हुए इसमें निवेश भी किया है. जैसे-
Dhan Leadership Team
Dhan Leadership Team निम्नलिखितहै.
Founder, CEO | Pravin Jadhav |
Co-Founder, CTO | Alok Panday |
Co-Founder COO | Jay Gupta |
Director | Raunak Rathi |
Human Resources | Snigdha Tamhane |
Strategy | Priyanka Kulkarni |
Operations | Rajesh Jain |
Risk | Kuldeep Mathur |
Customer Experience | Jay Khatnani |
Compliance | Abhijit Talekar |
Finance & Accounts | Gaurav Goyal |
धन ट्रेडिंग ऐप क्या है। Dhan Trading App Review in Hindi । Dhan Trading App Features in Hindi। धन ट्रेडिंग ऐप के फ़ायदे। धन ट्रेडिंग ऐप के नुकसान। Dhan Leadership Team जानने के बाद आइये अब धन ट्रेडिंग ऐप में डीमैट अकाउंट कैसे खोलें जानते हैं लेकिन उससे पहले हमें अकाउंट खोलनें के लिए लगनें वाले कुछ डाक्यूमेंट्स को जानना होगा, तो चलिए पहले इसे ही जानते है.
जानियें मेटामास्क क्या है और इसका यूज कैसे करें?
धन ट्रेडिंग ऐप में डीमैट अकाउंट खोलनें के लिए आवश्यक डाक्यूमेंट्स
धन ट्रेडिंग ऐप में डीमैट अकाउंट खोलनें के लिए निम्नलिखित डाक्यूमेंट्स की जरुरत होती है.
- मोबाइल नंबर
- ईमेल आईडी
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- बैंक पासबुक
- सिंग्नेचर
धन ट्रेडिंग ऐप में डीमैट अकाउंट कैसे खोलें- How to Open Demat Account in Hindi
धन ट्रेडिंग ऐप में डीमैट अकाउंट कैसे खोलें? आइये इसको step-by-step समझते है.
- तो धन एप्लीकेशन में डीमैट अकाउंट खोलनें के लिए सबसे पहले अपने मोबाइल में गूगल प्ले स्टोर से धन ट्रेडिंग ऐप को डाउनलोड करना है या फिर धन की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर ओपन डीमैट अकाउंट पर क्लिक करना है.
- अब धन ऐप को डाउनलोड करने के बाद उसे ओपन करने पर कुछ इस तरह का फेस दिखाई देगा.
- अब यहाँ पर अपनें नंबर को फिल अप करके Proceed to Next पर क्लिक करना हैं.
- उसके बात आपके सामनें कुछ इस तरह का फेस दिखाई देगा, जिसमें अपना एक पासवर्ड क्रिएट करना है उसके बाद Proceed to Next पर क्लिक करना है.
- अब अगले स्टेप में आपको इस तरह का फेस दिखाई देगा जिसमें आपको अपनी एक ईमेल आईडी को फिल अप करना है, उसके बाद जैसे ही आप Continue पर क्लिक करेंगे आपके ईमेल पर वेरिफिकेशन कोड जायेगा जिसमें आप अपना ईमेल वेरीफाई करेंगे.
- अब ईमेल वेरिफिकेशन के बाद इस तरह का फेस दिखाई देगा, जिसमें आपको Finish KYC & Onboarding Process पर क्लिक करना है लेकिन उससे पहले अगर आपके पास रेफ़रल कोड है तो उसे भी डाल सकते हैं.
- उसके बाद अगले स्टेप में अपने धन अकाउंट के लिए एक पिन बनाना होगा, पिन बनाने के बाद Process to Next पर क्लिक करना है.
- अब अगले स्टेप में कुछ इस तरह का फेस दिखाई देगा जिसमें KYC के लिए पैन कार्ड की सामने की फ़ोटो को अपलोड करना है उसके बाद Proceed with PAN upload पर क्लिक करना हैं.
- KYC पूरी होनें के बाद आपके सामनें होम पेज खुलकर आ जायेगा जिसमें कुछ ऊपर दिए गए इमेज जैसा फेस दिखाई देगा, अब आपके डीमैट अकाउंट का पूरा प्रोसेस पूरा हो गया है और आपका डीमैट अकाउंट ट्रेडिंग या इन्वेस्टिंग के लिए तैयार है.
धन ट्रेडिंग ऐप में डीमैट अकाउंट खोलनें और धन ट्रेडिंग ऐप क्या है। Dhan Trading App Review in Hindi। Dhan Trading App Features in Hindi। धन ट्रेडिंग ऐप के फ़ायदे। धन ट्रेडिंग ऐप के नुकसान। Dhan Leadership Team जानने बाद अब आइये इसके अंदर के कुछ इम्पोर्टेंट फ़ीचर्स के बारे में इमेज के साथ जानते है.
- ऊपर वाले इमेज में हम धन के होम पेज पर निफ़्टी50 या फिर सेंसेक्स की लाइव अपडेट देख सकते हैं.
- अब नीचे दूसरा विकल्प watchlist का है जिसमें आप अलग-अलग स्टॉक्स की प्राइस को देख पाएंगे और अपनें पसंद अनुसार स्टॉक्स को वाचलिस्ट में शामिल का पाएंगे.
- धन ट्रेडिंग ऐप के तीसरे विकल्प पर पोर्टफोलियों दिखेगा जहाँ से हम अपना निवेश को देख सकते है और उसे मैनेज कर सकते है.
- धन ट्रेडिंग ऐप के नीचे वाले चौथा विकल्प आर्डर का है जहाँ पर हमें हमारे स्टॉक्स की पोजीसन, आर्डर और प्री डिलीवरी को देख सकते हैं और मैनेज कर सकते हैं.
- धन ट्रेडिंग ऐप के अंतिम विकल्प पर हम अपने फंड्स, रेफ़र & अर्न, आईपीओ के साथ और कई सेक्शन को मैनेज कर सकते है, जिसमें फण्ड सेक्शन से हम अपने डीमैट अकाउंट में पैसे डाल सकते हैं और रेफ़र से पैसे कमा सकते हैं.
और पढ़ें-
- शेयर मार्केट क्या है और यह कैसे काम करता है.
- IND Money क्या है और इसका इस्तेमाल कैसे करे?
- मेटावर्स से पैसे कैसे कमाएं?
- फ़िनिटी ऐप क्या है?
तो दोस्तों आशा करते हैं की आज के लेख धन ट्रेडिंग ऐप क्या है। Dhan Trading App Review in Hindi । Dhan Trading App Features in Hindi। धन ट्रेडिंग ऐप के फ़ायदे। धन ट्रेडिंग ऐप के नुकसान से आपको सीखनें को जरूर मिला होगा ऐसे ही और जानकारी के लिए हमने ट्विटर पर फ़ॉलो और टेलीग्राम चैनल को जॉइन जरूर करें, और अगर यह लेख आपको पसंद आया हो तो शेयर जरूर करें.