नमस्कार दोस्तों, यदि आप यह जानने में इच्छुक हैं की आर्थिक सर्वेक्षण यानि इकॉनॉमिक सर्वे क्या है? आर्थिक सर्वेक्षण कौन जारी करता है? और आर्थिक सर्वेक्षण क्यों जारी किया जाता है? तो इस लेख में हम आर्थिक सर्वेक्षण क्या है? What is Economic Survey in Hindi के साथ अन्य सवालों के जवाब भी जानेंगे, लेकिन उससे पहले आपको बता दें की किसी देश की अर्थव्यवस्था संतुलित बनाये रखने और ग्रोथ के लिए आर्थिक सर्वेक्षण यानि इकॉनॉमिक सर्वे का बहुत बड़ा योगदान होता है तो चलिए जानतें है की आर्थिक सर्वेक्षण क्या है?
आर्थिक सर्वेक्षण क्या है?
“किसी भी देश द्वारा उस देश के लिए एक साल के भीतर किया गया आर्थिक लेखा जोखा आर्थिक सर्वेक्षण कहलाता है.” अगर इसे सिंपल शब्दों में समझें तो जैसे हम अपने घर के बजट से पहले इस साल कितना ख़र्च हुआ, कहाँ पर ख़र्च हुआ और हमने कितना बचाया इन सभी का लेखा जोखा हमारी डायरी में मौजूद होता है और इसी के तहत् हम अपने अगले साल का बजट तैयार करतें हैं
उसी तरह देश के लिए भी बजट से पहले आर्थिक सर्वेक्षण यानि इकॉनॉमिक सर्वे तैयार किया जाता है. यानि आर्थिक सर्वेक्षण से यह पता चलता है की उस देश की आर्थिक हालत कैसी है और उसने कहाँ पर कितना ख़र्च किया और कितना कमाया, साथ में देश की जीडीपी की क्या स्थिति है, इसके आधार पर वह देश अपने अपने अगले साल का बजट तैयार करता है. भारत में आमतौर पर आर्थिक सर्वेक्षण यानि इकॉनॉमिक सर्वे बजट के एक दिन पहले पेश किया जाता है.
ये भी पढ़ें: फिक्स्ड डिपाजिट क्या है?
What is Economic Survey in Hindi
मुख्य तौर पर इकॉनॉमिक सर्वे उस देश की पिछले साल के हिसाब किताब और आने वाले साल के चुनौतियों, समस्याओं, सुझाव और समाधान का जिक्र होता है. जिस तरह से हम अपने घर का बजट बनाते हैं और साल के अंत में कमाई, ख़र्च, समस्याओं और समाधान का रिकॉर्ड रखकर सबका हिसाब किताब करतें है उसी तरह से हर देश अपना इकॉनॉमिक सर्वे करता है ताकि उसे अगले साल के बजट तैयार करने में आसानी हो.
ये भी पढ़ें: ITR फ़ाइल कैसे करें?