Business Idea: त्योहारों का सीज़न शुरू होने वाला है ऐसे में कुछ बिज़नेसेस(Business) है, जिसको बहुत ही कम लागत के साथ शुरू किया जा सकता है और ताबड़तोड़ कमाई की जा सकती है, बिज़नेस ही ऐसा तरीका है जहाँ से तगड़ा पैसा बनाया जा सकता है, और अमीर बना जा सकता है, क्योंकि बिज़नेस करके नौकरी से ज्यादा पैसा कमाया जा सकता है. हालाँकि बिज़नेस करने को हजारों लोग सोचते हैं लेकिन करते नहीं है, कहीं न कहीं उन्हें फ़ैल होने से डर लगता है, बहुत से लोगों को बिज़नेस करने में शर्म आती है, और बहुत से लोग तो आलस बस शुरू नहीं करते हैं.
इस आर्टिकल में जो भी बिज़नेस आईडियाज के बारें में बताया गया है वो आप बहुत ही कम लागत में शुरू कर सकते हैं, और त्योहारों के सीज़न में अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं. आपको बता दें की कोई भी बिज़नेस सोचने से नहीं होता है उसे करना पड़ता है, इसलिए बिज़नेस के बारें में लाखों लोग सोचते हैं लेकिन कामयाब बहुत कम लोग होते हैं, कारण है सोचना अधिक और करना कम. चलिए जानते हैं 5 बिज़नेस आइडियाज जो त्योहारों के सीज़न में तगड़ी कमाई करा सकते हैं.
कम लागत में शुरू कर सकते है ये 5 बिज़नेस (5 low cost businesses to start during the festive season)
कम लागत में शुरू होने वाले 5 बिज़नेस आइडियाज निम्नलिखित हैं.
1. मोमबत्ती का बिज़नेस
मोमबत्ती का बिज़नेस बहुत ही कम लागत में शुरू किया जा सकता है, इस बिज़नेस को आप 2000 से 5000 रूपए की लागत के साथ शुरू कर सकते हैं इसमें आप मोमबत्ती को बनाकर बेच सकते हैं, त्योहारों के सीज़न जैसे-दिवाली, नौरात्रि, दुर्गा पूजा में मोमबत्ती का इस्तेमाल होता है, इस बिज़नेस को आप बाद में ब्रांड भी बना सकते हैं. इस बिज़नेस से दिन का 1000 से 5000 तक कमाई की जा सकती है.
2. अगरबत्ती का बिज़नेस
त्योहारों के सीज़न में अगरबत्ती को एक महत्वपूर्ण स्थान दिया गया है इसके बिना पूजा को संपन्न ही नहीं माना जाता है ऐसे में इस बिज़नेस को भी 2000 से 5000 रूपए लगाकर शुरू किया जा सकता है और दिन के हजारों रूपए कमाए जा सकते हैं हालाँकि यह आसान नहीं होगा लेकिन आपको पता होना चाहिए अगर बिज़नेस में पैसा ज्यादा है तो मेहनत भी ज्यादा करनी होती है. दिवाली, नौरात्रि के अलावा अन्य त्योहारों और पूजा में अगरबत्ती की ज़रूरत होती है.
3. इलेक्ट्रोनिक्स लाइट्स से होगी हजारों की कमाई
दिवाली और नौरात्रि के सीज़न में इलेक्ट्रॉनिक्स लाइट्स बहुत ही अधिक बिकती है, क्योंकि दिवाली, दसहरा और नौरात्रि में हर गली मोहल्ला लाइटों से सजाया जाता है, इस बिज़नेस को शुरू करने के लिए 5000 से 10000 रूपए की कम लागत के साथ शुरू कर सकते हैं और मार्केट में इस्टाल लगाकर बेच सकते हैं. इन लाइट्स पर अच्छा खासा मार्जिन मिलता है. इसका बिज़नेस करके आप आसानी से दिन का हजारों रूपए कमा सकते हैं.
4. पूजन सामग्री बेचने से होगी दुगुनी कमाई
त्योहारों के सीज़न में शुरू होने वाले बिज़नेस में पूजन सामग्री बहुत ही महत्वपूर्ण बिज़नेस है, क्योंकि इससे दोगुनी कमाई होती है, इस बिज़नेस को आप 2000 से 5000 रूपए लगाकर शुरू कर सकते हैं, दिवाली, नौरात्रि, दशहरा के साथ अन्य त्योहारों पर पूजन सामग्री जैसे- धूपबत्ती, अगरबत्ती, मेवा, नारियल, कपूर, फूल इत्यादि को बेचकर तगड़ी कमाई की जा सकती है.
ये भी पढ़ें: [10] Best Business Ideas in Hindi। Business Ideas Hindi 2023
5. सजावटी सामान से होगी अच्छी कमाई
त्योहारों में सजावट बहुत ही ज़रूरी होता है क्योंकि लोग घर, गली, मोहल्ले और दुकानों को सजाते हैं, ऐसे में यह एक अच्छी कमाई का मौका हो सकता है, इस बिज़नेस को 5000 से 10000 रूपए की लागत से शुरू कर सकते हैं, सजावटी सामानों की बिक्री में अच्छा खासा मार्जिन मिलता है.
ये भी पढ़ें: गाँव के इस बूढ़े शख्स के पास है 100 करोड़ रूपए से अधिक शेयर्स, 6 लाख रूपए हर महीने मिलता है डिविडेंड