5 Stocks for Long term Investing: अगर आप शेयर मार्केट में निवेश करते है, या फिर निवेश करना चाहते है तो यह आर्टिकल आपके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होने वाला है क्योंकि आज के इस आर्टिकल में हम 5 Stocks for Long term Investing: लॉन्ग टर्म के लिए 5 शेयर्स के बारें में जानेंगे जिससे हम लखपति या फिर करोड़पति बन सकते है. पर आपसे निवेदन है की आर्टिकल को पूरा पढ़िए, जिससे अच्छे से समझा जा सके.
आगे हम अलग-अलग सेक्टर्स के कई स्टॉक्स के बारें में जानेंगे जिसका फ्यूचर में डिमांड बढ़ने वाला है, पर एक बात जो हर एक छोटे बड़े निवेशक को समझनी ज़रूरी है की वह है “फ्यूचर” में किस इंडस्ट्री का डिमांड बढेगा. क्योंकि शेयर मार्केट डिमांड और सप्लाई पर काम करता है इसलिए हम इस चीज को नजरंदाज नहीं कर सकते है.
ऐसे में फ्यूचर में जिसका डिमांड बढेगा, उसका शेयर भी राकेट की तरह उड़ेगा, अतः शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले एनालिसिस करते समय स्टॉक्स के फाइनेंसियल के बारें में पूरी जानकारी लेना ज़रूरी होता है. जब हम फ्यूचर के लिए निवेश की बात करते है तो हमारे दिमाग में इलेक्ट्रिक व्हीकल्स, आर्टिफीसियल इंटेलीजेंट, ग्रीन एनर्जी, ड्रोन जैसी कई इंडस्ट्रीज़ आती है, जिसका फ्यूचर शानदार होने वाला है. क्योंकि इन सबका डिमांड आने वाले 10-15 सालों में देखने को मिलेगा.
अगर आप भी शेयर मार्केट से अमीर बनने का सपना देखते हैं तो यह एक दिन में नहीं होगा आपको लॉन्ग टर्म के लिए निवेश करना होगा, क्योंकि अगर शार्ट टर्म के लिए निवेश करते है तो आपको नुकसान भी हो सकता है.तो चलिए देर न करते हुए जानते हैं की वो 5 शेयर्स कौन से है जिसमें निवेश करने से हम लाखों कमा सकते है.
डिस्क्लेमर: शेयर मार्केट जोख़िम भरा है इसलिए निवेश करने से पहले ख़ुद की रिसर्च करें या अपने फाइनेंसियल एडवाइजर की सलाह लें, यह जानकारी मात्र है, फाइनेंसियल संगम किसी भी स्टॉक्स को खरीदनें की सलाह नहीं देता.
5 Stocks to Invest in 2023 for the long term
5 Stocks for Long term Investing के लिए जिसमें 2023 में लॉन्ग टर्म के लिए निवेश करके अच्छा-खासा पैसा कमा सकते है, निम्नवत है.
5 Best Debt Free Companies in India 2023
1. TCS (Tata Consultancy Services)
टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS), ऐसी कंपनी जिसके ऊपर कोई भी कर्जा नहीं है यानि यह डेब्ट फ्री है, इसके शेयर में लॉन्ग टर्म के लिए निवेश करना फ़ायदेमंद हो सकता है, किसी भी कंपनी का आगे बढ़ने और फ्यूचर में तरक्की के लिए यह बहुत इम्पोर्टेंट होता है की कंपनी के ऊपर कितना कर्जा है, क्योंकि जब कोई कंपनी कर्जे में होती है तो उसे समय से कर्जा चुकाना भी ज़रूरी होता है. जो उसके विस्तार में बांधा बन सकती है.
कंपनी के बारें में
टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, भारत की मल्टीनेशनल इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी सर्विसेज कंपनी है, जिसका हेडक्वाटर मुंबई में है, यह टाटा ग्रुप का एक हिस्सा है जो 46 देशों में चलता है, मार्केट कैप के हिसाब से यह भारत की दूसरी सबसे बड़ी कंपनी है जो पूरी दुनियां में सबसे वैल्यूबल आईटी सेवा में ब्रांड है.
TCS के सेल्स और प्रॉफिट में भी पिछले एक सालों में काफ़ी ग्रोथ देखने को मिली है, ऐसे में फाइनेंसियल ईयर मार्च 2022 में कंपनी का 38,187 करोड़ रूपए का नेट प्रॉफिट हुआ है. पिछले पांच सालों में TCS ने अपने निवेशकों को लगभग 142 फ़ीसदी का रिटर्न दिया है.
मार्केट कैप | ₹12,27,758.10 करोड़ |
P/E | 29.94 |
फेस वैल्यू | ₹1 |
ROE | 51.80% |
ROCE | 69.39% |
डेविडेंट यील्ड | 3.38% |
सेल्स ग्रोथ | 18.72% |
प्रॉफिट ग्रोथ | 2.41% |
यदि इसके फ्यूचर की बात करें तो यह कंपनी सॉफ्टवेयर बनाती है इसलिए भविष्य में चलने वाली इलेक्ट्रिक गाड़ियों में भी सॉफ्टवेयर की ज़रूरत पड़ेगी, जिससे इसके फ्यूचर में ग्रोथ होने के और भी चांस दिख रहे है.
कंपनी पिछले 52 Week High- ₹4,043, 52 Week Low- ₹2,953 को छुवा है, आज जब मैं यह आर्टिकल लिख रहा हूँ तब इसकी शेयर प्राइस ₹3093 है.
2. Infosys
टाटा कंसल्टेंसी की तरह Infosys भी एक डेब्ट फ्री कंपनी है यानि इसके ऊपर भी कोई कर्जा नहीं है, यदि लॉन्ग टर्म निवेश के लिए देखें तो Infosys भी अच्छा रिटर्न देती है क्योंकि पिछले 5 सालों में यह लगभग 210 फ़ीसदी का बेहतरीन रिटर्न दे चुकी है.
कंपनी के बारें में
Infosys, भारत की मल्टीनेशनल इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी कंपनी है जो बिज़नेस कंसल्टिंग, इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी और आउटसोर्सिंग सर्विसेज प्रदान करती है, कंपनी की शुरुआत पुणे में हुई थी, आज जिसका हेडक्वाटर बंगलुरु में है. फ़ोर्ब्स के अनुसार Infosys, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज के बाद भारत की दूसरी सबसे बड़ी आईटी कंपनी है.
मार्केट कैप | ₹5,56,333.29 करोड़ |
P/E | 22.87 |
फेस वैल्यू | ₹5 |
ROE | 34.33% |
ROCE | 46.41% |
डेविडेंट यील्ड | 2.54% |
सेल्स ग्रोथ | 19.31% |
प्रॉफिट ग्रोथ | 9.57% |
Infosys में भी पिछले एक सालों में सेल्स और प्रॉफिट में ग्रोथ देखने को मिली है, फाइनेंसियल ईयर मार्च 2022 में कंपनी का टोटल प्रॉफिट 21,235 करोड़ रूपए था.
कंपनी पिछले 52 Week High- ₹1,672.60, 52 Week Low- ₹1,185.30 को छुवा है, आज जब मैं यह आर्टिकल लिख रहा हूँ तब इसकी शेयर प्राइस ₹1,340.50 है.
ये भी पढ़ें: IND Money क्या है?
3. Hindustan Unilever Ltd
हिंदुस्तान युनिलीवर लिमिटेड आज हर घर में छाई हुई है, ये कंपनी पूरी तरह से डेब्ट फ्री है, पिछले लगभग 109 फ़ीसदी का रिटर्न देते हुए पैसों को दोगुना कर दी है, यानि अगर इसे लॉन्ग टर्म के निवेश की नजरों से देखा जाए तो यह अगले 5-10 सालों में यह स्टॉक अच्छा रिटर्न दे सकता है.
कंपनी के बारे में
Hindustan Unilever भारत की एक मात्र FMCG कंपनी है, जो बहुत तेज़ी से ग्रो हुई है, इसके 44 से भी ज्यादा ब्रांड्स है जिसके प्रोडक्ट्स आज घर-घर में इस्तेमाल हो रहे है, जिसका डेली बेस पर साबुन, सैम्पू, सर्फ़ और कई खाने की चीजें इस्तेमाल होती है. यह भी डेब्ट फ्री है, यानि इस कंपनी के ऊपर कोई भी कर्ज नहीं है.
अगर इसके फ्यूचर की बात करें तो लॉकडाउन जैसी विषम परिस्थित में भी इसकी सेल्स पर कोई भी इफ़ेक्ट नहीं हुआ, क्योंकि कंपनी FMCG पर बेस्ड है, इसलिए इसके प्रोडक्ट्स का डिमांड कम नहीं होगा.
मार्केट कैप | ₹6,07,275.36 करोड़ |
P/E | 59.86 |
फेस वैल्यू | ₹1 |
ROE | 20.13% |
ROCE | 26.63% |
डेविडेंट यील्ड | 1.51% |
सेल्स ग्रोथ | 11.30% |
प्रॉफिट ग्रोथ | 12.97% |
हिंदुस्तान युनिलीवर का पिछले एक साल में अच्छा सेल्स और प्रॉफिट हुआ है, जिसमें फाइनेंसियल ईयर मार्च 2022 में इस कंपनी का नेट प्रॉफिट ₹8,818 करोड़ था.
कंपनी पिछले 52 Week High-₹2,769.65 और 52 Week Low-₹2,393 को छुवा है, आर्टिकल लिखते समय इसकी शेयर प्राइस ₹2,584.60 है.
4. SBI Life Insurance Company
SBI Life Insurance एक Insurance प्रोवाइड कंपनी है, जो SBI का ही एक मुहिम है, इस कंपनी के ऊपर भी कोई कर्ज नहीं है, कंपनी का Life Insurance में अच्छा ख़ासा शेयर है. लॉन्ग टर्म की दृष्टि से यह एक अच्छा स्टॉक्स है.
कंपनी के बारे में-
कंपनी को स्थापना मार्च 2001 में हुई थी, इस कंपनी की 55.50 फ़ीसदी हिस्सेदारी SBI के पास है, पिछले 5 सालों में इस स्टॉक्स ने निवेशकों को लगभग 81 फ़ीसदी का रिटर्न दिया है. कंपनी के फ्यूचर की बात करें तो अगले पांच सालों में इसमें और भी ग्रोथ देखने को मिल सकती है, क्योंकि भारत में लोग Life Insurance के प्रति धीरे-धीरे जागरूक हो रहे है.
मार्केट कैप | ₹1,29,099.54 करोड़ |
P/E | 70.21 |
फेस वैल्यू | ₹10 |
ROE | 14% |
ROCE | 14.51% |
डेविडेंट यील्ड | 0.19% |
सेल्स ग्रोथ | 3.20% |
प्रॉफिट ग्रोथ | 3.44% |
हालांकि एसबीआई लाइफ इंसोरेंस का सेल्स और प्रॉफिट कम है पर जैसे-जैसे लोगों की लाइफ इंसोरेंस की प्रति जागरूकता बढ़ेगी, इसकी सेल्स भी बढ़ेगी और जब सेल्स बढ़ेगी तो प्रॉफिट तो होगा ही, लास्ट फाइनेंसियल ईयर मार्च 2022 में इसका नेट प्रॉफिट ₹1506 करोड़ था. यह स्टॉक का 52 Week High-₹1,340.35 और 52 Week Low-₹1,003.50 है.
आर्टिकल लिखते समय SBI Life Insurance की शेयर प्राइस ₹1292 है.
ये भी पढ़ें: 15 बेस्ट इलेक्ट्रिक व्हीकल्स स्टॉक्स
5. Mindtree Ltd
Mindtree Ltd एक मल्टीनेशनल इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी सर्विसेज और कंसल्टिंग कंपनी है, इस कंपनी के ऊपर कोई भी कर्ज नहीं है, लॉन्ग टर्म के लिए इस स्टॉक्स में निवेश फ़ायदेमंद साबित हो सकता है.
कंपनी के बारे में
इस कंपनी की स्थापना 1999 में हुई थी, पिछले 5 सालों में इस कंपनी ने अपने निवेशकों को 597% का रिटर्न दिया है, फ्यूचर में इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी की डिमांड आज से कई गुना अधिक होगी, क्योंकि गाड़ियाँ, रोबोट्स के साथ-साथ और भी कई इंडस्ट्रीज में सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल होगा, TCS और Infosys के बाद यही वो कंपनी है जो सॉफ्टवेयर की मांग को पूरा कर सकती है.
मार्केट कैप | ₹55,768.99 करोड़ |
P/E | 31.32 |
फेस वैल्यू | ₹10 |
ROE | 33.94% |
ROCE | 46.18% |
डेविडेंट यील्ड | 1.1% |
सेल्स ग्रोथ | 32.10% |
प्रॉफिट ग्रोथ | 48.86% |
पिछले एक साल के अंदर इस कंपनी ने अपने सेल्स को 32.1% और प्रॉफिट को 48.86% किया है, अगर पिछले 5 साल की बात करें तो कंपनी से सेल्स और प्रॉफिट में अच्छी ग्रोथ की है, फाइनेंसियल ईयर मार्च 2022 में कंपनी का प्रॉफिट ₹1652.80 करोड़ रूपए थी, कंपनी के शेयर ने पिछले 52 Week High-₹5,060, 52 Week Low-₹2,649.20 को छुआ है.
आर्टिकल लिखते समय यह स्टॉक ₹3,382.40 पर ट्रेड कर रहा है.
तो दोस्तों हमने इस आर्टिकल के माध्यम से जाना 5 Stocks के बारें में, जो की डेब्ट फ्री है और लॉन्ग टर्म में अच्छा रिटर्न दे सकता है. लेकिन यह कोई सलाह नहीं है, इसलिए किसी भी स्टॉक्स में निवेश करने से पहले रिसर्च करें या अपने फाइनेंसियल सलाहकार से सलाह लें, और ख़ुद के रिश्क पर निवेश करें.
बिज़नेस, फाइनेंस, टेक्नोलॉजी, क्रिप्टोकरेंसी और शेयर मार्केट से संबंधित जानकारी के लिए टेलीग्राम चैनल को जॉइन करें और सोशल मिडिया पर हमारे पेज को फॉलो जरूर करें.