टाटा मोटर्स को मिला 921 इलेक्ट्रिक बसों का ऑर्डर, Business News, Business News in Hindi, Electric Vehicles News
Business News in Hindi
दिनोंदिन दिन इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की मांगे बढ़ती दिखाई दे रही है, जिसके कई कारण हो सकते हैं जैसे- सरकार का सपोर्ट, प्रदुषण पर कंट्रोल या फिर इलेक्ट्रिक व्हीकल्स पर अधिक सब्सिडी, छूट इत्यादि.
इलेक्ट्रिक व्हीकल्स पर सरकार के साथ-साथ व्हीकल्स बनाने वाली कई कंपनियां जोर दे रही है, जिससे सरकार ने भी 2030 तक सड़क पर ज्यादा से ज्यादा इलेक्ट्रिक व्हीकल्स चलाने का प्लान भी बना लिया है.
ऐसे में ख़बर है की टाटा मोटर्स (Tata Motors) को इलेक्ट्रिक बसों का एक बड़ा ऑर्डर मिला है. जिसे (BMTC) बेंगलुरु मेट्रोपोलिटन ट्रांसपोर्ट कारपोरेशन द्वारा टाटा मोटर्स को 921 इलेक्ट्रिक बसों का ऑर्डर मिला है, जिसकी जानकारी कंपनी ने खुद दी है, इस कॉन्ट्रैक्ट के अनुसार, 12 मीटर की स्टारबस का ऑपरेशन और रखरखाव की जिम्मेदारी टाटा मोटर्स को 12 सालों तक संभालनी होगी.
इससे पहले भी टाटा मोटर्स को इलेक्ट्रिक बसों के बड़े-बड़े ऑर्डर्स मिलते रहे है, जिसमें अलग-अलग राज्यों के ऑर्डर्स शामिल है, जैसे- दिल्ली परिवहन निगम (DTC) ने टाटा मोटर्स को 1500 इलेक्ट्रिक बसों की सप्लाई के लिए ऑर्डर्स दिए हैं और वेस्ट बंगाल परिवहन निगम (WBTC) ने 1,180 इलेक्ट्रिक बसों का ऑर्डर दिया है.
इलेक्ट्रिक बसों के साथ टाटा मोटर्स और भी कई इलेक्ट्रिक व्हीकल्स में काम कर रही है, जिसमें इलेक्ट्रिक कार, बस के साथ और भी छोटे बड़े व्हीकल्स शामिल है. सरकार से सपोर्ट मिलने के बाद कंपनियां और तेज़ी से इलेक्ट्रिक व्हीकल्स प्रोडक्शन पर काम कर रही है.
शहरी आवागमन के लिए बड़ी ज़रूरत
BMTC के मैनेजिंग डायरेक्टर जी का कहना है की स्वच्छ और टिकाऊ शहर के आवागमन के लिए इलेक्ट्रिक बसों की बहुत ही ज्यादा जरुरत है. ऐसे में शहरों की ज़रूरत को ध्यान में रखते हुए यह फ़ैसला लिया गया है, उन्होंने यह भी कहा की BMTC इलेक्ट्रिक बसों के शामिल को बहुत ही ज्यादा ख़ुश है, क्योंकि यह पर्यावरण के लिए अनुकूल है.
पर्यावरण अनुकूलन के कारण यह यात्रियों को बहुत ही ज्यादा पसंद भी आएगी, जिससे यात्री पब्लिक ट्रांसपोर्ट की तरफ ज्यादा आकर्षित भी होंगे, टाटा मोटर्स को इतना बड़ा ऑर्डर कन्वर्जेज एनर्जी सर्विसेज लिमिटेड के तहत् मिले है.
टाटा मोटर्स के बारे में
टाटा मोटर्स का व्हीकल्स की दुनियां में एक बड़ा नाम है, जो कार, ट्रक से लेकर कई छोटे बड़े व्हीकल्स का प्रोडक्शन करती है, टाटा मोटर्स समय के साथ अपने व्हीकल्स में नए अपडेट्स लाती रहती है, अब टाटा मोटर्स ने इलेक्ट्रिक व्हीकल्स में भी कदम रख दिया है, आज की डेट में टाटा मोटर्स का मार्केट कैप ₹ 1,56,427.35 Cr. है.
जाने टॉप 15 इलेक्ट्रिक व्हीकल्स स्टॉक्स के बारें में
बिज़नेस, फाइनेंस, क्रिप्टोकरेंसी, टेक्नोलॉजी से अपडेट रहने के लिए ट्विटर पर फॉलो ज़रूर करें और हमारे टेलीग्राम ग्रुप को जॉइन करें.