Shark Tank India Season 2: शार्क टैंक इंडिया सीजन 2 जब से शुरू हुआ है तब से दर्जनों स्टार्ट-अप और बिज़नेसेस फंडिंग के लिए आ चुके है, ऐसे में शार्क टैंक इंडिया सीजन 2 के एपिसोड 6 में जो पहला स्टार्ट-अप आया उसका नाम TEAFIT था, जिसे शार्कों के सामने प्रस्तुत किया गया, जो की चाय को पैकेट के माध्यम से पूरे इंडिया भर में ऑनलाइन और ऑफलाइन सेल करती हैं. इसकी प्राइस की बात करें तो आम लोगों के लिए बहुत ही ज्यादा महंगा था, यानि ₹120 में ये बोतल बेच रहे थे, जो की बहुत ही ज्यादा एक्सपेंसिव था. जिसकी थोड़ी महँगी ऑडियंस है, यानी आम लोग इसको अफोर्ट नहीं कर सकते. आइये इसके बारें में पूरा डिटेल्स जानते हैं.
TEAFIT क्या है?
TEAFIT एक ऐसा ब्रांड है जो बिना सुगर की चाय को पैक करके ₹120 रूपए में बेचता है. ऐसे में अगर इसके प्रोडक्ट्स की बात करें तो यह आम लोगों की बजट से ज्यादा होने के कारण केवल महंगे आउटलेट, शोरूम और खुद की वेबसाइट पर बिक सकता है. 35% प्रोडक्ट्स इनकी वेबसाइट पर बिकता है और 65% रिटेल चैन पर बिक रहा था, जिनके साथ इनका टाइ-अप था.
कंपनी का नाम | TEAFIT |
फाउंडर | ज्योति भरद्वाज |
प्रोडक्ट्स अवेलबल | फ़्लिपकार्ट, अमेज़न एंड teafit साइट |
ये भी पढ़ें: शार्कों को नहीं समझा पाए बिज़नेस, फिर कैसे मिली फंडिंग
अब इस प्रोडक्ट को बनाने में करीब 35 रूपए का ख़र्च आता था, और बोतल और ढक्कन को मिलाकर 55 रूपए मार्जिन एंड 35 रूपए रिटेल मार्जिन को जोड़कर ₹120 में प्रोडक्ट्स बिकता था. इसके अलावा ऑनलाइन वेबसाइट के जरिये इनके प्रोडक्ट्स की बिक्री होती है. इस बिज़नेस की फंडिंग के लिए 3% इक्विटी पर ₹50 लाख रूपए की आस्क थी, वो भी 6.6 करोड़ की वैल्यूएशन के साथ.
अमन, विनीता, अनुपम और पियूष ने किया निवेश
इस बिज़नेस को फाइनल में जो फंडिंग मिली है वो ₹50 लाख 8% इक्विटी पर, और 6.25 करोड़ वैल्यूएशन के ऊपर, इस डील को सबसे पहले अनुपम और विनीता ने 50 लाख की फंडिंग के लिए 25% इक्विटी, 2 करोड़ रूपए की वैल्यूएशन पर ऑफर किये थे. जिसके बाद पियूष ने भी 50 लाख की फंडिंग के लिए 20% इक्विटी, 2.5 करोड़ रूपए के वैल्यूएशन पर ऑफर किये, लेकिन अंत में अमन ने 50 लाख की फंडिंग के लिए 10% की इक्विटी, 5 करोड़ की वैल्यूएशन ऑफर किये. उसके बाद TEAFIT की फाउंडर ज्योति ने काउंटर ऑफर दिया 50 लाख पर 8% इक्विटी वो भी 6.25 वैल्यूएशन पर, जिसे अमन, विनीता, अनुपम और पियूष ने मान लिया और डील क्लोज हुई.
ये भी पढ़े: शार्क टैंक इंडिया में इस डील के बाद नाचते दिखे शार्क