Shark Tank India Season 2 : शार्कों को नहीं समझा सके बिज़नेस, फिर कैसे मिली करोड़ो की फंडिंग

Shark Tank India Season 2 Episode 4 Review: शार्क टैंक इंडिया अपने पहले सीजन को हिट करने के बाद अब दूसरा सीज़न शुरू हो चुका है, जो की 2 जनवरी से स्टार्ट हुआ है, जिसमें चौथे एपिसोड में Gear Head Motors के फाउंडर साईं मेहर कृष्णा और गुंडा निखिल थे, इन्होंने अपने बिज़नेस को कुछ इस तरह से समझाया जिससे 3 शार्क तो उस डील से पहले ही किनारा हो गए, उनका कहना था की वह अपने बिज़नेस को अच्छे ढ़ंग से नहीं समझा सके, आइये जानते हैं आखिर न समझ पाने के बाद भी किन शार्को ने निवेश किया और कितना किया. Shark Tank India Season 2 Episode 4 Review

Shark Tank India Season 2 Episode 4 Review

क्या है गेयर हेड मोटर्स (Gear Head Motors)

गेयर हेड मोटर्स एक बैटरी से चलने वाली दो पहिया बाईसकिल और तीन पहिया बाईसकल बनाने और बेचने वाली कंपनी है, जिसका वैल्यूएशन 37 करोड़ रूपए है, इसके साथ यह साइकल एक बार चार्ज करने के बाद क़रीब 60 किलोमीटर तक चलती है, जो की शार्ट डिस्टेंस के लिए बहुत ही ज्यादा उपयोगी है, आईये इसके बारे में डिटेल्स जानते हैं.

Company NameGear Head Motors
Founder’sGunda Nikhil & V Sai Meher Krishan
Founded Year2017
Valuation37 Crore
Bicycle Single Charge Range60 KM
EV Bicycle Starting Amount₹24,000
Charging Timing2-3 Hours

अनुपम, नमिता, विनीता ने क्यों नहीं किया निवेश?

गेयर हेड मोटर्स में अनुपम मित्तल, नमिता थापर, और विनीता सिंह ने अलग-अलग कारणों से इस डील को रिजेक्ट कर दिया, जिसमें अनुपम का कहना था की आप एक बार अपना वैल्यूएशन 37 करोड़ रूपए बता रहे हैं फिर दोबारा 33 करोड़ रूपए, उसके बाद इलेक्ट्रिक साइकल का मार्केट कैप का आकड़ा और इंडस्ट्री न समझा पाने के कारण इन्वेस्ट करने से मना कर दिया, इसके साथ ही नमिता और विनीता ने भी एक बड़ा कारण बताते हुए निवेश से माना कर दिया.

ये भी पढ़ें: शार्कों ने किया विदेशी महिला को फंडिंग से इनकार?

पियूष बंसल और अमन गुप्ता ने ₹1 करोड़ किया निवेश

पियूष बंसल और अमन गुप्ता ने गेयर हेड मोटर्स के फाउंडर में एक अच्छा सेल्स मैन के गुण को देखते हुए 1 करोड़ रूपए 7.5% इक्विटी के लिए ऑफर किया, जिसमें 50 लाख अमन गुप्ता ने और 50 लाख पियूष बंसल ने ऑफर किया, लेकिन फाउंडर इक्विटी को कम करना चाहा तो शार्कों ने 6.67% कर दिया जिसको फाउंडर्स ने स्वीकार कर लिया और डील फाइनल हो गई. हालाँकि फाउंडर ने 75 लाख रूपए की फंडिंग के लिए 2% इक्विटी का ऑफर दिए थे.

Leave a Comment