पोस्ट ऑफिस स्कीम (Post Office Scheme 2023), पोस्ट ऑफिस डबल मनी स्कीम(Post Office Double Money Scheme), पोस्ट ऑफिस स्कीम इन हिंदी(Post Office Scheme in Hindi)
Post Office Scheme 2023: पोस्ट ऑफिस की ऐसी कई स्कीमें हैं जो कुछ ही महीनों में अपने निवेशकों के पैसे को डबल कर देती है, लेकिन अधिकतर लोगों को इसके बारे में पता नहीं होता है. पोस्ट ऑफिस पर वर्षों से ही लोग बहुत ही ज्यादा भरोसा करते आये हैं, ऐसे में यदि आपका पोस्ट ऑफिस में खाता खुला है तो आप इन स्कीमों का फ़ायदा उठा सकते हैं, और यदि नहीं भी है तब भी पोस्ट ऑफिस में खाता खोलकर इन स्कीमों में निवेश कर सकते हैं. पोस्ट ऑफिस में निवेश सौ फ़ीसदी सुरक्षित होता है, क्योंकि यह सरकार द्वारा संचालित होता है. आइये इन स्कीमों के बारे में डिटेल्स जानते हैं.
पोस्ट ऑफिस स्कीम- Post Office Scheme 2023
वैसे तो पोस्ट ऑफिस की कई ऐसी स्कीमें हैं जो आपके निवेश को डबल करती हैं, लेकिन उसमें अवधि का अंतर होता है, यानि सभी स्कीमें अलग-अलग अवधि में पैसों को डबल करती हैं, जिसमें सबसे अधिक पोस्ट ऑफिस सीनियर सिटीजन स्कीम सबसे अधिक और कम समय में पैसों को दोगुना करती है, आइये पोस्ट ऑफिस की सभी स्कीमों की ब्याज दर और निवेश डबल होने की अवधि जानते हैं.
स्कीम | ब्याज दर | निवेश डबल होने की अवधि |
---|---|---|
पोस्ट ऑफिस सीनियर सिटीजन स्कीम | 8.2% | 9.50 वर्ष |
पोस्ट ऑफिस नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट | 7.7% | 10 वर्ष |
पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम | 7.4% | 10.51 वर्ष |
पोस्ट ऑफिस रिकॉरिंग डिपाजिट | 6.2% | 12 वर्ष |
पोस्ट ऑफिस टाइम डिपाजिट | 7.5% | 11 वर्ष |
पोस्ट ऑफिस सेविंग अकाउंट | 4% | 18 वर्ष |
ये भी पढ़ें: बैंक ऑफ बड़ोदा की FD पर मिलेगा ज्यादा ब्याज।