Check Credit Score Free 2023: सिविल स्कोर आज के समय में बेहतर रखना बहुत ही ज़रूरी हो गया है, क्योंकि अगर आपका सिविल स्कोर यानि क्रेडिट स्कोर ख़राब है तो किसी भी बैंक से ज़रूरी लोन भी बहुत ही ज्यादा मुश्किल हो जायेगा, और यहीं नहीं यदि आपका क्रेडिट स्कोर ख़राब है तो बाइक, कार, घर जैसे अन्य महत्वपूर्ण चीजों को फाइनेंस पर ख़रीद पाना बहुत ही मुश्किल हो जायेगा. कुल मिलाकर सिविल स्कोर का बेहतर होना बेहद ज़रूरी है.
क्यों अच्छा होना चाहिए क्रेडिट स्कोर
सिविल स्कोर के अच्छे न होने की वजह से कई बार हमें बैंक्स से लोन लेने या फिर ट्रांजेक्सन करने में समस्याएँ होती है, इसके साथ जब हम किसी बाइक या फिर कार का फाइनेंस कराने जाते हैं तो क्रेडिट स्कोर बहुत अधिक ज़रूरी होता है, एक हिसाब से कहें तो क्रेडिट फाल्ट होने का मतलब है की आप किसी से लोन लेते हैं फिर लोन चुकाने में देरी या लापरवाही करते हैं. आम तौर पर क्रेडिट कार्ड या लोन के ज़रिये ही क्रेडिट फाल्ट होता है. आइये जानते हैं क्रेडिट स्कोर अथवा सिविल स्कोर कितना होना चाहिए.
कितना होना चाहिए क्रेडिट स्कोर
एक बेहतर और अच्छे क्रेडिट स्कोर वाले व्यक्ति का सिविल स्कोर 900 से 800 से अधिक होना चाहिए, यानि की यदि आपका क्रेडिट स्कोर 800 से अधिक हैं तो आपका क्रेडिट स्कोर बहुत ही बेहतर है, यदि आपका क्रेडिट स्कोर 700 से अधिक है तो अच्छा है, इसके अलावा यदि आपका क्रेडिट स्कोर 600 से अधिक है तो उसे सुधारने की ज़रूरत है, और अगर इससे आपका क्रेडिट 500 से भी अधिक कम है तो आपका क्रेडिट स्कोर फाल्ट है. आमतौर पर 700 से अधिक क्रेडिट स्कोर को अच्छा माना जाता है.
ये भी पढ़ें: क्रेडिट कार्ड का इतिहास क्या है? दुनियां का पहला क्रेडिट कार्ड
क्रेडिट स्कोर कैसे चेक करें? Check Civil Credit Score 2023
वैसे तो अलग-अलग कंपनियां क्रेडिट स्कोर दिखाने के लिए चार्ज करती हैं और अच्छा खासा पैसा लेती हैं, लेकीन इस तरीके और ऐप से आप ऑनलाइन बिना कोई पैसा दिए यानि फ्री में आसानी से अपने क्रेडिट स्कोर को चेक कर सकते हैं.
- सबसे पहले आपको पेटीएम ऐप इंस्टाल कर लेना है और अपना बैंक अकाउंट और UPI सेट कर लेना है.
- अब आप जैसे ही अपने पेटीएम के होम पेज पर आयेंगे नीचे आपको Loans & Credit Cards का विकल्प मिलेगा.
- उसमें आपको Free Credit Score का ऑप्सन दिखेगा, जहाँ पर आपको क्लिक करना है.
- इसके बाद आपको वहीँ पर ही अपना क्रेडिट स्कोर दिखेगा.
ये भी पढ़ें: क्रेडिट कार्ड के साथ ये 3 गलतियाँ न करें नहीं तो..
क्रेडिट स्कोर कैसे सुधारें?
क्रेडिट स्कोर सुधारनें के कई ऐसे तरीक़े हैं, जैसे 1) समय पर EMI का भुगतान कर दें. 2) क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल अपनी कमाई को देखकर करें. 3) अधिक लोन न लें. 4) समय-समय पर क्रेडिट स्कोर की जाँच करें और बेहतर करें.
ये भी पढ़ें: Credit Score सुधारनें के लिए 6 बेजोड़ तरीके। क्रेडिट कार्ड को कैसे बंद करें?