Sahara India News: सहारा रिफंड पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन के लिए कुछ ख़ास दस्तावेजों की जरूरत होती है, ऐसे में इन कुछ ख़ास दस्तावेजों को तैयार रखिये ताकि सहारा इंडिया में फंसे आपके पैसे आसानी से मिल सकते, दरअसल 18 जुलाई को गृह मंत्री अमित शाह ने सहारा रिफंड पोर्टल को शुरू किया है, इस पोर्टल से सहारा के 10 करोड़ निवेशकों को उनके पैसे वापस मिलेंगे, हालाँकि जानकारी के लिए बता दें की इस पोर्टल के माध्यम से उन्हीं निवेशकों को पैसे वापस मिलेंगे, जिनकी मेच्योरिटी पीरियड ख़त्म हो चुकी है.
सहारा रिफंड पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन प्रोसेस
सहारा रिफंड पोर्टल के ज़रिये सहारा इंडिया से पैसे रिफंड पाने के लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस के लिए CRCS सहारा रिफंड पोर्टल के होम पेज पर जाकर डिपॉजिटल रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करें, उसके बाद आधार कार्ड के अंत के 4 अंक और आधार से जुड़े मोबाइल नंबर को दर्ज करके ओटीपी वेरीफाई करके रजिस्ट्रेशन को पूरा कर लेना है, इस रजिस्ट्रेशन को पूरा करने के लिए आपके पास नीचे दिए गए कुछ ख़ास डॉक्यूमेंट का होना ज़रूरी है.
सहारा रिफंड पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन के लिए ज़रूरी दस्तावेज
सहारा रिफंड पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन के लिए ज़रूरी दस्तावेज में आधार कार्ड और उसमें लिंक मोबाइल नंबर, मेम्बरशिप नंबर, जमा अकाउंट नंबर, डिपॉजिट प्रमाण पत्र(बैंक पास बुक) होना चाहिए साथ में यदि रिटर्न अमाउंट 50 हजार रूपए से अधिक है तो पैन कार्ड का होना भी ज़रूरी है, जमाकर्ता के दावा की गयी तारीख़ से 45 दिनों के बाद रकम सीधे बैंक खाते में जमा कर दिया जायेगा. जानकारी के लिए बता दें की आधार से जुड़े बैंक खाते के बिना जमाकर्ता रिफंड के लिए अप्लाई नहीं कर सकते.
ये भी पढ़ें: सहारा इंडिया के निवेशकों के लिए बड़ी ख़ुशख़बरी, करोड़ो लोगों के पैसे होंगे वापस