Sahara India Latest News: सहारा इंडिया के निवेशकों के लिए बड़ी ख़ुशख़बरी, करोड़ो लोगों के पैसे होंगे वापस

sahara india latest news

Sahara India Latest News: सहारा इंडिया के निवेशकों के फंसे पैसे वापस करने के लिए गृहमंत्री अमित शाह द्वारा नई दिल्ली में ‘सहारा रिफंड पोर्टल’ लांच किया जायेगा. इस पोर्टल के ज़रिये उन सभी निवेशकों के पैसे वापस किये जायेंगे, जिसकी अवधि पूरी हो चुकी है, जानकारी के लिए बता दें की इस पोर्टल की शुरुआत 18 जुलाई को सुबह 11.00 बजे अटल ऊर्जा भवन में होगी. पूरे देश में सहारा में फंसे 10 करोड़ से अधिक निवेशकों के पैसे फंसे हुए है, जिसमें से बिहार, झारखण्ड, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश के निवेशकों की संख्या अधिक है.

प्राइवेट सेक्टर की बड़ी कंपनी थी सहारा इंडिया

सहारा इंडिया भारत की बड़ी प्राइवेट कम्पनियों में से एक थी, जो रियल एस्टेट, फाइनेंस, इन्फ्रास्ट्रक्चर, हेल्थ केयर, इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी, इंटरटेनमेंट, मिडिया, रिटेल, हॉस्पिटैलिटी और स्पोर्ट्स के साथ अन्य बिज़नेस से जुडी थी, 11 सालों तक सहारा इंडिया ग्रुप टीम इंडिया का स्पोंसर भी रहा है, पूरे देश में इसके 11 लाख से अधिक कर्मचारी थे. लेकिन इसका समय ख़राब तब हुआ जब धोखाधड़ी सामने आई, सहारा के मालिक सुब्रत राय पर नियमों के खिलाफ़ पैसे निवेश कराने का आरोप लगा, जिसमें सहारा इंडिया रियल एस्टेट कॉर्पोरेशन और सहारा हाउसिंग इंडिया में ग़लत तरीक़े से पैसे लगवाए गए थे.

सहारा इंडिया जो एक समय बहुत ही चर्चा में थी, इसका विज्ञापन हर जगह दिखाई देता था, सहारा इंडिया पर लोगों का विश्वास अटूट था, लेकिन अब ऐसा नहीं है. सहारा की धोखाधड़ी सामने आने के बाद से लोगों का भरोसा टूटता गया. ऐसे में अब निवेशक परेशान हैं की उनका पैसा वापस होगा या नहीं, तो आपकी जानकारी के लिए बता दें की गृह मंत्री के इस पोर्टल पर सहारा इंडिया के निवेशकों की डिटेल्स होगी, साथ में यह जानकारी भी होगी की कैसे निवेशकों के पैसे वापस होंगे.

FD में सबसे अधिक रिटर्न देता था सहारा

सहारा इंडिया अपने निवेशकों को डेली, मंथली, क्वाटर्ली और एनुअल FD की सुविधाएं देती थी, FD पर सहारा अपने निवेशकों को सालाना 11 से 12 फ़ीसदी की ब्याज़ दर देने का वादा करती थी. सहारा ने निवेशकों का भरोसा बनाने के लिए कई सालों तक लोगों को रिटर्न दिया, जिससे यह भरोसा और भी मजबूत हुआ. इसके साथ सहारा कई तरह के और भी प्लान्स चलाता था. जिसमें अधिक रिटर्न देता था.

ये भी पढ़ें: देश की ये छोटी बैंकें FD पर दे रही अधिक इंटरेस्ट रेट

टेलीग्राम चैनल जॉइन करें
व्हाट्सऐप ग्रुपजॉइन करें

Leave a Comment