Suzlon Energy Share: एशिया की चौथी सबसे बड़ी और दुनियां की आठवीं सबसे बड़ी बिंड टरबाइन कंपनी सुजलॉन एनर्जी(Suzlon Energy) के शेयर में लगातार तेज़ी देखने को मिल रही है. कंपनी ने पिछले 10 साल के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है और निवेशकों को मालामाल किया है, सुजलॉन एनर्जी(Suzlon Energy) का शेयर 52 हफ़्ते में सबसे हाई पर है. कंपनी रिन्यूएबल एनर्जी के क्षेत्र में काम करती है, जिसकी शुरुआत 1995 में हुई थी. बता दें की कंपनी का मार्केट कैप 36 हजार करोड़ रूपए से अधिक है.
साल भर में कंपनी ने दिया 250% का रिटर्न
सुजलॉन एनर्जी(Suzlon Energy) के शेयर ने पिछले एक साल के अन्दर 250% से भी अधिक का रिटर्न दिया है. आज से एक साल पहले सुजलॉन एनर्जी(Suzlon Energy) का शेयर 7.80 रूपए के आसपास ट्रेड कर रहा था, जो की अब शेयर बाजार में एनर्जी का शेयर 28 रूपए के आसपास ट्रेड कर रहा है. यानि की कंपनी ने साल भर में क़रीब 250 फ़ीसदी के हिसाब से निवेशकों को रिटर्न दिया है, जबकि पिछले 5 सालों के भीतर कंपनी ने निवेशकों को 450% का रिटर्न दिया है.
सुजलॉन एनर्जी के निवेशक हुए मालामाल
2020 में सुजलॉन एनर्जी(Suzlon Energy) का शेयर क़रीब 2 रूपए के आसपास शेयर मार्केट में क़ारोबार कर रहा था, जो की अब 28 रूपए के आसपास ट्रेड कर रहा है, यानि की कंपनी ने पिछले 3 सालों के अन्दर निवेशकों के पैसे को 14 गुना कर दिया है, और पिछले एक साल में 4 गुना कर दिया है. ऐसे में अगर आप 2020 में सुजलॉन एनर्जी(Suzlon Energy) में 5 हजार रूपए निवेश किये होते तो आज वह 70 हजार रूपए हो गया होता, और अगर साल भर पहले 5 हजार रूपए निवेश किये होते तो आज उसकी वैल्यू 120 हजार रूपए के क़रीब होती. आज सुज़लॉन एनर्जी के शेयर में 5% की तेज़ी देखने को मिली है.
ये भी पढ़ें: गाँव के इस बूढ़े शख्स के पास है 100 करोड़ रूपए से अधिक शेयर्स, 6 लाख रूपए हर महीने मिलता है डिविडेंड
डिस्क्लेमर: यह आर्टिकल केवल जानकारी के लिए है, फाइनेंसियल संगम किसी भी स्टॉक्स में निवेश करने की सलाह नहीं देता, निवेश से पहले ख़ुद से रिसर्च करें और स्वयं के रिश्क पर निवेश करें.
ये भी पढ़ें: कम लागत में शुरू करें 5 बिज़नेस, त्योहारों के सीज़न में होगी ताबड़तोड़ कमाई