Apple Share News Hindi: दुनियां की बड़ी कंपनियों में से एक एपल, अब दुनियां की पहली सबसे अधिक मार्केट कैप वाली कंपनी बन गयी है, दरअसल अमेरिका की मल्टीनेशनल टेक्नोलॉजी कंपनी एपल का शेयर बीते हफ़्ते शुक्रवार को अपना नया रिकॉर्ड बनाते हुए हाई पीक पर पहुँच गया, जिससे 30 जून को कंपनी का शेयर $4.38 यानि 2.31% की तेज़ी के साथ $193.97 यानि ₹15,924.21 बंद हुआ, जो की कंपनी अब तक का सबसे हाई है, ऐसे में कंपनी के शेयर बढ़ने से इसका मार्केट कैप भी बढ़ गया.
एपल का मार्केट कैप 3 ट्रिलियन डॉलर के पार
एपल का शेयर अपने सबसे हाई पीक पर है इसलिए इसके मार्केट कैप में भी तेज़ी आई है बीते हफ्ते शुक्रवार को बंद हुए शेयर बाजार में इसका मार्केट कैप पहली बार 3 ट्रिलियन डॉलर के आकड़े को पार किया है, यानि की एपल अब दुनियां की सबसे बड़ी मार्केट कैप वाली कंपनी बन गयी है जिसका मार्केट साइज़ 246 लाख करोड़ रूपए हो गया है. एपल के बाद माइक्रोसॉफ्ट का सबसे अधिक मार्केट कैप 2.5 ट्रिलियन डॉलर यानि 205 लाख करोड़ रूपए है
एपल के शेयर में क्यों है इतनी तेज़ी?
एपल के शेयर में तेज़ी पिछले महीनें 5 जून से अधिक देखने को मिल रही है, क्योंकि कंपनी ने इसी दिन दुनियां का सबसे महंगा मिक्स्ड रियलिटी हेडसेट अर्थात् एपल विजन प्रो लॉन्च किया था, इसके साथ एपल ने अपने एनुअल डेवलपर्स कांफ्रेंस में WWDC23 में एपल विजन प्रो हेडसेट के अलावा भी कई और प्रोडक्ट्स को लॉन्च किया था. कंपनी के इस हेडसेट की कीमत 2.88 लाख रूपए रखी गयी है. ऐसे में कंपनी के इस इवेंट के बाद से भी इसके शेयर में भी बढ़ोत्तरी देखने को मिली. इस साल 2023 में एपल कंपनी के शेयर में अब तक 55.09% की तेज़ी देखने को मिली है.
ये भी पढ़ें: HDFC बैंक बनी दुनियां की चौथी सबसे बड़ी बैंक, HDFC का HDFC बैंक में हुआ विलय