HDFC Bank HDFC Merger: एचडीएफ़सी बैंक में विलय हुई HDFC, बनी दुनियां की चौथी सबसे बड़ी बैंक

HDFC Bank HDFC Merger: एचडीएफ़सी बैंक में HDFC यानि हाउसिंग ड़ेवलपमेंट फाइनेंस कॉर्पोरेशन का विलय हो गया, यह विलय 1 जुलाई 2023 को पूरा हुआ, दोनों कंपनियों के विलय होने के बाद एचडीएफ़सी बैंक दुनियां की चौथी सबसे बड़ी बैंक बन गयी, हालाँकि इससे होम फाइनेंस कंपनी HDFC का वजूद ख़त्म हो गया लेकिन HDFC बैंक देश की ही नहीं बल्कि दुनियां की बड़ी बैंकों की लिस्ट में चौथे नंबर पर आ चुकी है. दोनों कंपनियों के विलय होने की जानकारी ख़ुद कंपनियों के बोर्ड ने शुक्रवार को मार्केट बंद होने के बाद दिया था. कंपनियों के विलय के बाद एचएफ़सी बैंक ने ट्वीट किया.

अप्रैल 2022 में हो गयी थी विलय की घोषणा

पिछले साल 4 अप्रैल 2022 को HDFC और HDFC बैंक की विलय की घोषणा हो गयी थी, जिसका मकसद एचडीएफ़सी बैंक की ज्यादा से ज्यादा शाखाओं में हाउसिंग लोन उपलब्ध कराना था. कंपनियों के विलय होने से पहले एचडीएफ़सी के सीईओ केके मिस्त्री ने बताया था की इसके शेयर की डीलिस्टिंग 13 जुलाई होगी, अर्थात् HDFC यानि हाउसिंग ड़ेवलपमेंट फाइनेंस कॉर्पोरेशन का शेयर स्टॉक एक्सचेंज से हट जायेगा, उसके बाद 17 जुलाई से संयुक्त कंपनी के शेयर ट्रेड होंगे.

ये भी पढ़ें: जुलाई में एलपीजी सिलेंडर की कितनी है कीमत? जानें

विलय से शेयरधारकों, कर्मचारियों और ग्राहकों पर असर

एचडीएफ़सी और एचडीएफ़सी बैंक के इस विलय से इसके शेयरधारकों को 10 शेयर के बदले 17 शेयर मिलेंगे यानि की यदि आपके पास HDFC के शेयर्स हैं तो आपको HDFC बैंक में शेयर मिलेंगे, जिसमें 25 शेयर के बदले 42 शेयर की घोषणा की गई है. इसके साथ इन दोनों कंपनियों के कर्मचारियों और उनके वेतन में कोई कटौती नहीं होगी. साथ में दोनों के ग्राहकों को एचडीएफ़डी बैंक में सारी सुविधाएं उपलब्ध होंगी.

ये भी पढ़ें: जुलाई में 15 दिन बैंकें रहेगी बंद, बैंक जाने से पहले देखें छुट्टियों की लिस्ट

टेलीग्राम चैनलजॉइन करें
व्हाट्सऐप ग्रुपजॉइन करें

Leave a Comment