Bank Holidays in July: जुलाई में 15 दिन बैंकें रहेगी बंद, नहीं होगा कोई कामक़ाज, बैंक जाने से पहले देखें लिस्ट

Bank Holydays in July 2023

Bank Holidays in July 2023: इस महीनें यानि जुलाई में 15 दिन बैंकें बंद रहेंगी जिससे बैंकों में कोई कामकाज नहीं होगा, ऐसे में यदि आप बैंक का कोई भी काम कराने जा रहे हैं तो आपका जानना ज़रूरी है की कौन से दिन बैंकें बंद रहेगी, इनमे कहीं कोई पर्व है तो कहीं पर शनिवार या रविवार की छुट्टियाँ शामिल है, इन छुट्टियों की जानकारी आप बैंक के कस्टमर केयर नंबर पर प्राप्त कर सकते हैं अथवा बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करके देख सकते है. इसके साथ इस लिस्ट को RBI की साइट पर देख सकते हैं. इस महीनें 5 रविवार और 2 शनिवार पड़ रहा है यानि की कुल मिलाकर 7 दिन तो ऐसे ही बैंकें बंद रहेगी.

जुलाई बैंक हॉलीडेज लिस्ट। Bank Holidays List in July 2023

देश की छोटी से बड़ी बैंकें अलग-अलग राज्यों में त्योहारों और पर्वों की वजह से बंद रहेगी, जिसमें त्रिपुरा में केर पूजा, सिक्किम में भानु जयंती, मिज़ोरम में MHIP दिवस, जम्मू और श्रीनगर में आशूरा और गुरु हरगोबिंद सिंह जयंती और पूरे देश में मुहर्रम की वजह बैंकें बंद रहेगी, आइये पूरी लिस्ट देखतें हैं.

तारीख़बंद रहने की वजहकहाँ बंद रहेंगी बैंकें
2 जुलाईरविवारसभी जगह
5 जुलाई गुरु हरगोबिंद सिंह जयंतीजम्मू और श्रीनगर में
6 जुलाईMHIP दिवसमिज़ोरम में
8 जुलाईदूसरा शनिवारसभी जगह
9 जुलाईरविवारसभी जगह
11 जुलाई केर पूजात्रिपुरा में
13 जुलाईभानु जयंतीसिक्किम में
16 जुलाईरविवारसभी जगह
17 जुलाईसिंग डेमेघालय में
21 जुलाईत्शे-जीगंगटोक में
22 जुलाईचौथा शनिवारसभी जगह
23 जुलाईरविवारसभी जगह
28 जुलाईआशूराजम्मू-श्रीनगर में
29 जुलाईमुहर्रमसभी जगह
30 जुलाईरविवारसभी जगह

ये भी पढ़ें: पोस्ट ऑफिस की ये सुपरहिट स्कीमें दे रही अधिक ब्याज दरदेश की ये बैंकें सीनियर सिटीजन्स को दे रही सबसे अधिक ब्याज

टेलीग्राम चैनलजॉइन करें
व्हाट्सऐप ग्रुपजॉइन करें

Leave a Comment