Senior Citizen FD Rates: देश की ये बैंकें सीनियर सिटिज़न्स को FD पर दे रही है तगड़ा ब्याज़, जानें ब्याज़ दरें

Senior Citizen FD Rates

Senior Citizen FD Rates: देश की छोटी से लेकर बड़ी बैंकें अपनी FD पर सीनियर सिटीजन्स को तगड़ी ब्याज़ दरें ऑफर कर रही है, ये ब्याज़ दरें आम लोगों को उनकी FD पर मिलने वाली ब्याज़ दरों से अधिक है, देश की कई बैंकों ने सीनियर सिटीजन्स को मिलने वाले इंटरेस्ट रेट को बढ़ाया है, ऐसे में यह उन लोगों बढ़िया मौका जो सीनियर सिटीजन है और अपने पैसों को फिक्स्ड डिपाजिट में डालना चाहते हैं तो आइये जानतें है की सीनियर सिटीजन्स को अलग-अलग बैंके कितना इंटरेस्ट रेट ऑफर कर रही है.

ये बैंके दे रही सीनियर सिटीजन्स को तगड़ा ब्याज़

सीनियर सिटीजन्स को अलग-अलग बैंके अपने फिक्स्ड डिपाजिट पर अलग-अलग ब्याज़ दरें ऑफर कर रही है. जिसमें AU स्माल फाइनेंस बैंक अधिकतम 8.35 फ़ीसदी की ब्याज़ दर दे रही है इसके साथ कैपिटल स्माल फाइनेंस बैंक भी सीनियर सिटीजन्स को एफ़डी पर 8.25 फ़ीसदी की ब्याज़ दर ऑफर कर रहा है. देश की अन्य बैंकें भी सीनियर सिटीजन्स को ज्यादा ब्याज़ दरें ऑफर कर रही है. वहीँ पर पब्लिक सेक्टर की बड़ी बैंकें जैसे-BOB, PNB, SBI, BOI, केनरा बैंक भी सीनियर सिटीजन को आम लोगों की तुलना में अधिक ब्याज़ दर ऑफर कर रही है. जो की कुछ इस तरह से है.

बैंकब्याज़ दरें(सीनियर सिटीजन्स के लिए)
बैंक ऑफ़ बड़ौदा7.75%
बैंक ऑफ़ इंडिया7.50%
केनरा बैंक7.75%
सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया7.60%
पंजाब नेशनल बैंक7.75%
स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया7.60%
इंडियन बैंक7.75%
बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र7.50%
इक्विटास स्माल फाइनेंस बैंक9%
फिनकेयर स्माल फाइनेंस बैंक9.11%
जना स्माल फाइनेंस बैंक9%
सूर्योदय स्माल फाइनेंस बैंक9.60%
उज्जीवन स्माल फाइनेंस बैंक8.75%
यूनिटी सामल फाइनेंस बैंक9.50%
उत्कर्ष स्माल फाइनेंस बैंक8.85%

ये भी पढ़ें: सरकार की टॉप 7 योजनायें दे रही अधिक रिटर्न।। पोस्ट ऑफिस की ये स्कीमें करेंगी पैसे डबल।।

टेलीग्राम ग्रुपजॉइन करें
व्हाट्सअप ग्रुपजॉइन करें

Leave a Comment