[2024] टॉप 7 सरकारी योजनायें। Top 7 Government Investment Schemes in Hindi

Top 7 Government Investment Schemes in Hindi। 7 Best Government Investment Schemes in Hindi। Government Schemes in 2024Best Government Schemes Invest in 2024। Low Risk High Investment SchemesBest Government Investment Schemes 2024

 Best Government Schemes Invest in 2023।

जब किसी सुरक्षित निवेश की बात आती है तो एक आम नागरिक जो निवेश के बारें बहुत कुछ नहीं जानते वह सरकार की योजनाओं में निवेश करतें है, जिसमें उन्हें बेहतर रिटर्न ही नहीं मिलता है बल्कि भविष्य भी सुरक्षित रहता है. ऐसे में आज हम जानेंगे की वो सरकारी स्कीम्स कौन हैं जो सरकार द्वारा संचालित है.

Best Government Investment Schemes Invest in 2024

बेस्ट सरकारी इन्वेस्टमेंट स्कीम्स में 7 स्कीम्स ऐसी है जो अपने निवेशक को बेहतर रिटर्न देती है. जो की इस तरह से है.

1. नेशनल पेंशन स्कीम-National Pension Scheme(NPS)

नेशनल पेंशन स्कीम ऐसी स्कीम है जिसे भारत सरकार ने 2004 में शुरू किया था, जब यह योजना शुरू हुई थी तब केवल सरकारी कर्मचारियों के लिए थी लेकिन 2009 में इसे सभी के लिए खोल दिया गया. यानि की आप सरकारी कर्मचारी हैं या आम इंसान इसमें कोई भी निवेश कर सकता है. इसमें निवेश किया हुआ पैसा मार्केट में निवेश होता है, जैसे की रियल स्टेट, गवर्नमेंट बांड्स, इक्विटी इत्यादि. NPS में इंटरेस्ट रेट मार्केट के उतार चढ़ाव पर निर्भर करता है.

बुढ़ापे तक इस योजना 10 से 12 फ़ीसदी के रिटर्न की उम्मीद कर सकते हैं, इसके साथ मिलने वाले रिटर्न पर कोई भी टैक्स नहीं देना होगा, यानि की भारत सरकार के इनकम टैक्स धारा 80C के तहत् टैक्स में बेनीफिट भी मिलेगा.

स्कीम का नामनेशनल पेंशन स्कीम
पात्रता18 वर्ष से 60 वर्ष, भारतीय
अकाउंट ओपन अमाउंट₹1,000
निकासी60 साल की उम्र होने पर 60%

2. सॉवरेन गोल्ड बांड्स- Sovereign Gold Bonds

सॉवरेन गोल्ड बांड्स को सरकार ने 2015 में गोल्ड माँनेटाइजेसन स्कीम के तहत् लांच दिया था, इसके टर्म और कंडीसन के साथ इंटरेस्ट रेट को रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया, भारत सरकार के निर्देश के हिसाब निर्णय लेती है. इसमें निवेश करने पर 2.5% एनुअल इंटरेस्ट रेट के हिसाब से रिटर्न मिलता है, जो 6 महीनें के अन्दर अकाउंट में आ जाता है, इस स्कीम में निवेश करने पर एक सर्टिफिकेट मिलता है जिसे बैंक से लोन लेने में इस्तेमाल किया जाता है.

उदाहरण से समझते हैं जैसे आपने आज के भाव 6,206 रुपए में 1 ग्राम सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड खरीदा और 8 साल बाद जब आप उसे रिडीम करेंगे तो आपको उस समय के गोल्ड रेट के हिसाब से रिटर्न मिलेगा(जैसे उस समय 1 ग्राम सोने का भाव 10 हजार रुपए है तो उतना मिलेगा.)

3. मंथली इनकम स्कीम- Monthly Income Scheme

मंथली इनकम स्कीम भी भारत सरकार द्वारा संचालित योजना है जिसमें निवेश करने वाले निवेशकों को 7.4 फ़ीसदी का इंटरेस्ट रेट मिलता है, इस योजना में मिनिमम ₹1000 से निवेश की शुरूआत की जा सकती है, इसके साथ 9 लाख रूपए तक निवेश कर सकते हैं, जॉइंट अकाउंट में 15 लाख रूपए तक निवेश किया जा सकता है. मंथली इनकम स्कीम में हर महीनें इंटरेस्ट रेट कमा सकते है.

4. नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट- National Saving Certificate

नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट पोस्ट ऑफिस या अन्य बैंकों की वो स्कीम है जो भारत सरकार द्वारा संचालित है, इसमें निवेश करने वाले निवेशकों को 7.7 फ़ीसदी का कम्पाउन्डेड एनुअल रिटर्न मिलता है, इस योजना में निवेश की शुरुआत मिनिमम ₹1000 से कर सकते हैं, और मैक्सीमम कितना भी निवेश कर सकते हैं. नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट योजना में 10 साल की उम्र से ऊपर कोई भी निवेश कर सकता है, साथ में इनकम टैक्स की धारा 80C के तहत् टैक्स में बेनीफिट भी ले सकता है.

5. पब्लिक प्रोविडेंट फंड- Public Provident Fund

पब्लिक प्रोविडेंट फंड भी सरकार द्वारा चलायी गयी स्कीम है जो 7.1 फ़ीसदी की ब्याज दर से रिटर्न देती है, इसमें निवेश करने करने पर भी इनकम टैक्स की धारा 80C के तहत् टैक्स में लाभ मिल सकता है, साथ में इस योजना में ₹500 से निवेश की शुरुआत कर सकते हैं, और अधिकतम 1.50 लाख निवेश कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें: पोस्ट ऑफिस की योजनायें जो पैसे करेंगी पैसे डबल

6. सुकन्या समृद्धि योजना- Sukanya Samriddhi Scheme

सुकन्या समृद्धि योजना ऐसी स्कीम है जिसे सरकार ने महिलाओं के लिए शुरू किया है, इस योजना में अभिभावक अपने बेटियों के लिए अथवा कोई महिला अपने लिए निवेश कर सकती है, बेटियों को उच्च शिक्षा या फिर शादी के लिए पैसा निकाल सकते हैं, इसमें 8.0 फ़ीसदी की ब्याज दर से तगड़ा रिटर्न मिलता है. खाता खोलने के एक वर्ष बाद 40 फ़ीसदी की निकासी की जा सकती है.

ये भी पढ़ें: टाटा की ये स्कीम देगी ₹25,000 हर महीनें, जानें कितना करना होगा निवेश

7. महिला सम्मान सेविंग सर्टिफिकेट- Mahila Samman Saving Certificate

महिला सम्मान सेविंग सर्टिफिकेट सरकार द्वारा 2023 में शुरू गयी योजना है जो की महिलाओं के लिए है, जिसके तहत महिलाओं को 2 लाख रूपए की सालाना बचत पर 7.5 फ़ीसदी की ब्याज दर प्रदान किया जायेगा, इस योजना को अगले 5 साल तक चलाया जायेगा जिसमें महिलाओं को अगले 2 सालों के लिए 2 लाख रूपए निवेश करने पर सरकार की तरफ से 7.5 फ़ीसदी की ब्याज दर से रिटर्न मिलेगा.

टेलीग्राम चैनल जॉइन करें

यह भी पढ़ें: महिला सम्मान बचत पत्र योजना क्या है?

Leave a Comment