Post Office Schemes: पोस्ट ऑफिस की ये सुपरहिट स्कीमें दे रही बैंक FD से भी अधिक ब्याज़, जानें डिटेल्स

These superhit post office schemes are offering higher interest rates than bank FD

Post Office Schemes: पोस्ट ऑफिस(Post Office) यानि डाकघर की ऐसी कई स्कीमें हैं जो बैंक की एफ़डी(FD) से भी अधिक ब्याज दरें ऑफर कर रही है, ऐसे में यदि आप एक सुरक्षित निवेश की तलाश कर रहे हैं तो पोस्ट ऑफिस की ये स्कीमें आपके लिए बेहतर बिकल्प हो सकती हैं. पोस्ट ऑफिस या उसकी योजनाओं पर लोगों का भरोसा बना हुआ है, क्योंकि इसमें जोख़िम न के बराबर होता है इसके अलावा भारतीय डाक भारत सरकार के अधीन है इसलिए यह और भी भरोसेमंद हो जाता है. आइये जानतें है की ये स्कीमें कौन सी हैं.

सुकन्या समृद्धि योजना(Sukanya Samridhhi Yojana)

सुकन्या समृद्धि योजना, पोस्ट ऑफिस की सबसे सुपरहिट स्कीम है जो सबसे अधिक ब्याज दर ऑफर करती है, सुकन्या समृद्धि योजना केवल बेटियों के लिए है, इसमें सबसे अधिक 8 फ़ीसदी की ब्याज दर मिलती है, जो की बैंक की FD से अधिक है, इस स्कीम में अधिकतम 1.50 लाख रूपए के निवेश कर सकते हैं, जिसमें इनकम टैक्स की धारा 80C के तहत् टैक्स में छूट भी पा सकते हैं. इसके साथ 10 वर्ष से कम उम्र की बेटियों का खाता खुल सकता है और 18 वर्ष की उम्र अथवा 10वीं कक्षा उत्तीर्ण के बाद शादी या उच्च शिक्षा के लिए पैसे की निकासी कर सकते हैं.

सीनियर सिटीजन स्कीम(Senior Citizen Scheme)

पोस्ट ऑफिस की सीनियर सिटीजन स्कीम भी बैंक की एफ़डी से अधिक ब्याज दरें ऑफर कर रही है. यह स्कीम केवल सीनियर सिटीजन्स यानि वरिष्ट नागरिकों के लिए है, इस स्कीम में ₹1000 से 30 लाख रूपए तक निवेश किया जा सकता है, वरिष्ट नागरिक यदि इस स्कीम में निवेश करते हैं तो 8.2 फ़ीसदी की शानदार ब्याज़ दर मिलती है. इसमें भी इनकम टैक्स की धारा 80सी के तहत् टैक्स में छूट मिलती है.

नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट(National Saving Certificate)

पोस्ट ऑफिस की नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट(National Saving Certificate) स्कीम 7.7 फ़ीसदी की ब्याज़ दरें देती है, इस स्कीम से 10 वर्ष से अधिक कोई भी ब्यक्ति खाता खोल सकता है और अधिकतम से अधिकतम जमा कर सकता है, इसमें भी इनकम टैक्स की धारा 80सी के तहत् 1.50 लाख रूपए तक टैक्स छूट में लाभ लिया जा सकता है.

पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट स्कीम(Time Deposit Scheme)

पोस्ट ऑफिस की टाइम डिपॉजिट स्कीम में अगले 5 वर्षों के लिए निवेश किया जा सकता है, जिसमें 7.9 फ़ीसदी की ब्याज़ दर मिलती है, इस स्कीम में निवेश से 1.50 लाख रूपए की टैक्स में छूट मिल सकती है, इसमें अधिकतम से अधिकतम राशि तक निवेश किया जा सकता है.

ये भी पढ़ें: देश की ये बड़ी बैंकें दे रही सीनियर सिटीजन्स को तगड़ी ब्याज दरें

टेलीग्राम चैनलजॉइन करें
व्हाट्सऐप ग्रुपजॉइन करें

Leave a Comment