Bank Holiday List in June 2023: जून में 12 दिन बैंक रहेगी बैंक में छुट्टी, बैंक जाने से पहले देखें लिस्ट

Bank Holiday List in June 2023

Bank Holiday List in June 2023: जून में 12 दिन बैंक अलग-अलग रीजन से बंद रहेंगी, दरअसल RBI यानि रिजर्ब बैंक ऑफ़ इंडिया ने जून 2023 में होने वाली छुट्टियों की लिस्ट ज़ारी कर दिया है, इनमे कहीं कोई पर्व है तो कहीं पर शनिवार या रविवार की छुट्टियाँ शामिल है, इन छुट्टियों की जानकारी आप बैंक के कस्टमर केयर नंबर पर प्राप्त कर सकते हैं अथवा बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करके देख सकते है. इसके साथ इस लिस्ट को RBI की साइट पर देख सकते हैं.

ऐसे में यदि आप बैंक का कोई भी काम करने जा रहे हैं तो सबसे पहले यह लिस्ट देखें नहीं तो आपका बैंक जाना व्यर्थ जा सकता है. बैंक में चाहे पैसा निकलना हो या फिर जमा करना हो हर स्थिति में बैंक की छुट्टियों की जांनकारी होना ज़रूरी है, जिससे बैंक के अन्य कार्य भी कब होंगे इसकी जानकारी मिल सके. अतः आइये जानतें है की जून 2023 में कौन-कौन से दिन बैंक बंद रहेंगे.

ये भी पढ़ें: बैंक ऑफ़ बड़ौदा की एफ़डी पर नई ब्याज दरें लागू, देखें इंटरेस्ट रेट

Bank Holiday List in June 2023

दिनHoliday
4 जून 2023रविवार
10 जून 2023दूसरा शनिवार
11 जून 2023रविवार
15 जून 2023राजासंक्रांति (मिज़ोरम और ओड़िसा में)
18 जून 2023रविवार
20 जून 2023रथ यात्रा (ओड़िसा में)
24 जून 2023चौथा शनिवार
25 जून 2023रविवार
26 जून 2023खर्ची पूजा (त्रिपुरा में)
28 जून 2023ईद उल अजहा(केरल, महाराष्ट्र, जम्मू और कश्मीर)
29 जून 2023ईद उल अजहा(अन्य राज्य में)
30 जून 2023रीमा ईद उल अजहा(मिज़ोरम और ओड़िसा)

बैंक की छुट्टियों की इस लिस्ट में अलग-अलग राज्यों के त्योहार के कारण हैं, जिसमें दुसरे शनिवार और रविवार भी शामिल है, जिसकी जांनकारी ऊपर लिस्ट में मेंसन है.

ये भी पढ़ें: पोस्ट ऑफिस की ये स्कीमें करेंगी पैसे डबल

Leave a Comment