Bank Holidays in September 2023: सितम्बर में 16 दिन बैंकें रहेंगी बंद, बैंक जाने से पहले देखें छुट्टियों की लिस्ट

Bank Holidays in September 2023: अगले महीने सितम्बर में 16 दिन बैंकें बंद रहेगी, ऐसे में यदि आप अगस्त में बैंक के ज़रूरी काम करवाना चाह रहे हैं तो इन छुट्टियों के बारें में जानना ज़रूरी है, नहीं तो बैंक जाने के बाद पता चले की आज बैंक बंद है और आप परेशान हो, 16 दिन बंद होने वाली बैंकों की लिस्ट में देश की सरकारी और गैर सरकारी बैंकें शामिल है, हालाँकि बैंकें बंद होने के बाद भी ऑनलाइन बैंकिंग की मदद से बैंक का काम ऑनलाइन हो सकता है. 16 दिनों की इन छुट्टियों में 4 दिन रविवार और 2 दिन शनिवार की वजह से शामिल है.

इस वजह बैंके बंद रहेंगी

भारतीय रिजर्ब बैंक की लिस्ट में 16 दिनों की छुट्टियों में 4 दिन रविवार और 2 दिन दूसरे शनिवार की वजह से बैंके वैसे ही बंद रहेंगी, इसके साथ सितम्बर में ही श्रीकृष्ण जन्माष्टमी और गणेश चतुर्थी की वजह से भी बैंके बंद रहेगी, इसकी जानकारी आप RBI और बैंक की साइडें पर प्राप्त कर सकते हैं. बैंक बंद रहने के बावजूद नेट बैंकिंग, यूपीआई और कार्ड के ज़रिये बैंकिंग का सारा काम किया जा सकता है.

ये भी पढ़ें: सीनियर सिटीजन्स को ये बैंकें दे रही अधिक ब्याज दर से रिटर्न

Bank Holidays in September 2023

तारीख़बंद रहने की वजहकहाँ बंद रहेगी
3 सितम्बररविवारसभी जगह
6 सितम्बरश्रीकृष्ण जन्माष्टमीभुवनेश्वर, चेन्नई, हैदराबाद और पटना
7 सितम्बरजन्माष्टमी (श्रावण वद-8)ज्यादातर जगह
9 सितम्बरदूसरा शनिवारसभी जगह
10 सितम्बररविवारसभी जगह
17 सितम्बररविवारसभी जगह
18 सितम्बरवरसिद्धि विनायक व्रत/ विनायक चतुर्थीबेंगलुरु और हैदराबाद
19 सितम्बरगणेश चतुर्थी/ संवत्सरी (चतुर्थ पक्ष)अहमदाबाद, बेलापुर, भुवनेश्वर, मुंबई, नागपुर, पणजी
20 सितम्बरगणेश चतुर्थी(दूसरा दिन)/ नुवाखाईभुवनेश्वर और पणजी
22 सितम्बरश्री नारायण गुरु समाधि दिवसकोच्चि और तिरुवनंतपुरम
23 सितम्बरचौथा शनिवार और महाराजा हरि का जन्मदिनसभी जगह
24 सितम्बररविवारसभी जगह
25 सितम्बरश्री नारायण गुरु समाधि दिवसगुवाहाटी
27 सितम्बरईद-ए-शेरिफजम्मू, कोचि, श्रीनगर और तिरुवनंतपुरम
28 सितम्बरईद-ए-मिलादज्यादातर जगह
29 सितम्बरईद-ए-मिलाद-उल-नवी के बादगंगटोक, जम्मू और श्रीनगर
Bank Holidays in September 2023

ये भी पढ़ें: भारत की 10 बड़ी बैंकें कौन सी है? जानें

टेलीग्राम चैनलजॉइन करें
व्हाट्सऐप ग्रुपजॉइन करें
ट्विटर अकाउंटफॉलो करें

Leave a Comment