टॉप 30 गवर्नमेंट स्टॉक्स। Best Government Stocks in India। Top 10 Government Stocks Hindi। Government Companies in India। Best Government Stocks Hindi। Government Stocks Hindi। List of Government Stocks in India। Best Government Stocks for Long Term
नमस्कार दोस्तों, जैसा की हम सभी जानते हैं की शेयर मार्केट में निवेशकों की संख्या दिनोंदिन बढ़ रही है, पहले निवेशकों की ये संख्या कम होती थी, लेकिन अब इंटरनेट की वजह से बढ़ चुकी है पर अब भी मार्केट में नए लोग कंफ्यूजन में रहते हैं की आखिर कौन सी कंपनियों के शेयर में निवेश करें जिससे हमारा निवेश सुरक्षित रहे. हालांकि स्टॉक मार्केट जोखिमों से भरा है परंतु ऐसे कई स्टॉक्स हैं जिसमें सरकार भी निवेश की है, यानि ऐसी कंपनियां है जिसे सरकार संचालित करती है.
जानकारी के लिए बता दें की जिस कंपनी में किसी इन्वेस्टर की सबसे ज्यादा हिस्सेदारी होती है वही उस कंपनी को संचालित करता है, इस आर्टिकल में जिन सरकारी स्टॉक्स को हम जानेंगे वो या तो सरकारी है या फिर सरकार की उस कंपनी में हिस्सेदारी है, अब जिन कंपनियों में सरकार की हिस्सेदारी हो उन कंपनियों में भला कौन नहीं निवेश करता चाहेगा.
टॉप 30 गवर्नमेंट स्टॉक्स(Top 30 Government Stocks in Hindi)
हर छोटे बड़े निवेशकों को सरकारी कंपनियां सुरक्षित लगती हैं. आपको बता दें की भारतीय शेयर बाजार में 4 हजार से अधिक कंपनियां रजिस्टर्ड हैं उनमें से टॉप 25 सरकारी शेयर कौन से हैं. आइए जानतें है.
Best Government Stocks in Hindi
वेस्ट गवर्नमेंट स्टॉक्स में हम सभी सेक्टर के सरकारी स्टॉक्स को शामिल किये हैं जिसमें गवर्नमेंट बैंक के भी स्टॉक्स हैं.
1. LIC
LIC यानि लाइफ इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया की शुरुआत 1956 में हुई थी, इसमें गवर्नमेंट की 96.5% हिस्सेदारी है, कंपनी का मार्केट कैप 4 लाख करोड़ रुपए है. एलआईसी मई 2022 में शेयर मार्केट में रजिस्टर्ड हुई और कंपनी के शेयर ने 52-वीक में 754.25 रुपए हाई प्राइस और 530 रुपए लो प्राइस को छुआ है.
2. Central Bank of India
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की शुरुआत दिसम्बर 1911 में हुई थी, इसमें सरकार की 93.08% हिस्सेदारी है, इस बैंक का मार्केट कैप 40.67 हजार करोड़ रुपए है, यह 2007 मे शेयर मार्केट में रजिस्टर्ड हुई थी, कंपनी के शेयर ने 52-वीक में 56 रुपए के हाई प्राइस और 19.10 रुपए के लो प्राइस को छुआ है.
3. REC
REC यानि रूलर इलेक्ट्रफिकैशन कॉर्पोरेशन लिमिटेड की शुरुआत 1969 में हुई थी, इस कंपनी में 52.6% हिस्सेदारी के साथ गवर्नमेंट और मिनिस्ट्री ऑफ पॉवर का स्वामित्व है, कंपनी का मार्केट कैप 75.82 हजार करोड़ रुपए है. कंपनी 2008 में शेयर मार्केट में रजिस्टर्ड हुई थी और इसके शेयर ने 52-वीक में 299.20 रुपए हाई प्राइस और 99.60 रुपए लो प्राइस को छुआ है .
4. HUDCO
HUDCO यानि हाउज़िंग एंड अर्बन डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन लिमिटेड की शुरुआत 1970 में हुई थी, इसमें सरकार की 81.81% की हिस्सेदारी है, इस कंपनी का मार्केट कैप 15.49 हजार करोड़ रुपए है, कंपनी के शेयर ने 52-वीक में 95.90 रुपए हाई प्राइस और 34.80 रुपए लो प्राइस को छुआ है.
5. BHEL
BHEL यानि भारत हेवी एलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड की स्थापना नवंबर 1964 में हुई थी, इसमें गवर्नमेंट की 63.17% की हिस्सेदारी है, BHEL का मार्केट कैप 43.60 हजार करोड़ रुपए है, कंपनी के शेयर ने 52-वीक में 148.90 रुपए हाई प्राइस और 64.25 रुपए लो प्राइस को छुआ है.
6. Indian Oil Corporation
इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन की स्थापना जून 1969 में हुई थी, इस कंपनी में गवर्नमेंट की 51% हिस्सेदारी है, इसका मार्केट 1.28 लाख करोड़ रुपए है, इंडियन ऑयल 1999 में शेयर मार्केट में रजिस्टर्ड हुई थी. कंपनी के शेयर ने 52-वीक में 101.45 रुपए हाई प्राइस और 66.55 रुपए लो प्राइस को छुआ है.
7. ONGC
ONGC यानि ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉर्पोरेशन लिमिटेड की शुरुआत अगस्त 1956 में हुई थी, इसमें गवर्नमेंट की 60.41% हिस्सेदारी है, इस कंपनी का मार्केट कैप 2.34 लाख करोड़ रुपए है. ONGC 1999 में शेयर मार्केट में रजिस्टर्ड हुई थी, कंपनी के शेयर ने 52-वीक में 192.25 रुपए हाई प्राइस और 125.80 रुपए लो प्राइस को छुआ है.
8. Sail
Sail यानि स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया की स्थापना जनवरी 1973 में हुई थी, इस कंपनी में सरकार की 75% हिस्सेदारी है, साथ में Sail का मार्केट कैप 35.89 हजार करोड़ रूपए है, कंपनी 1999 में शेयर मार्केट में रजिस्टर्ड हुई थी, कंपनी के शेयर ने 52-वीक में 103.65 रुपए हाई और 73.75 रुपए लो प्राइस को छुआ है.
9. Bank of India
बैंक ऑफ इंडिया की स्थापना सितंबर 1906 में हुई थी, इस बैंक में सरकार की 81.41% हिस्सेदारी है, इसका मार्केट कैप 40.83 हजार करोड़ रुपए है, बैंक 1999 में शेयर मार्केट में रजिस्टर्ड हुई थी, इसके शेयर ने 52-वीक में 113.80 रुपए हाई प्राइस और 48.10 रुपए लो प्राइस को छुआ है.
10. Hindustan Petroleum Corporation
हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड की शुरुआत 1974 में हुई थी, इसमें गवर्नमेंट की 51.1% की हिस्सेदारी है साथ में इसका मार्केट कैप 35.87 हजार करोड़ रुपए है, यह कंपनी भी 1999 में शेयर मार्केट में रजिस्टर्ड हुई थी, कंपनी के शेयर ने 52-वीक में 309.90 रुपए हाई प्राइस और 200 रुपए लो प्राइस को छुआ है.
11. Coal India
कोल इंडिया की शुरुआत नवंबर 1975 मे हुई थी, इसमें सरकार की 63.13% हिस्सेदारी है, कोल इंडिया का मार्केट कैप 1.93 लाख करोड़ रुपए है, कंपनी 2010 में शेयर मार्केट में रजिस्टर्ड हुई थी, कंपनी के शेयर ने 52-वीक में 319.75 रुपए हाई प्राइस और 207.60 रुपए लो प्राइस को छुआ है.
12. Union Bank of India
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया में गवर्नमेंट की 83.49% हिस्सेदारी है, इस बैंक की स्थापना नवंबर 1919 में हुई थी, यूनियन बैंक का मार्केट कैप 74.94 हजार करोड़ रुपए है, बैंक 2002 में शेयर मार्केट में रजिस्टर्ड हुई थी, इसके शेयर ने 52-वीक में 113.35 रुपए हाई प्राइस और 45.75 रुपए लो प्राइस को छुआ है.
13. NHPC
NHPC यानि नैशनल हाइड्रोएलेक्ट्रिक पॉवर कॉर्पोरेशन की शुरुआत 1975 में हुई थी, जिसमें गवर्नमेंट की 70.75% की हिस्सेदारी है, साथ में NHPC का मार्केट कैप 51.74 हजार करोड़ रुपए है, कंपनी 2009 में शेयर बाजार में रजिस्टर्ड हुई थी, कंपनी के शेयर ने 52-वीक में 56.85 रुपए हाई प्राइस और 36.75 रुपए लो प्राइस को छुआ है.
14. Oil India Ltd
ऑयल इंडिया लिमिटेड की शुरुआत फरवरी 1959 में हुई थी, इसमें सरकार की 56.66% हिस्सेदारी है, ऑयल इंडिया का मार्केट कैप 35.19 हजार करोड़ है, कंपनी 2009 में शेयर बाजार मे रजिस्टर्ड हुई थी, कंपनी के शेयर ने 52-वीक में 339.40 रुपए हाई प्राइस और 186.15 रुपए लो प्राइस को छुआ है.
15. Bank of Baroda
बैंक ऑफ बड़ौदा की स्थापना जुलाई 1908 में हुई थी, इसमें सरकार की 63.97% हिस्सेदारी है, BOB का मार्केट कैप 1.05 लाख करोड़ रुपए है, कंपनी 1999 में शेयर मार्केट में रजिस्टर्ड हुई थी, साथ में इसके शेयर ने 52-वीक में 219.65 रुपए हाई और 135.70 रुपए लो प्राइस को छुआ है.
16. Canara Bank
केनरा बैंक की स्थापना जुलाई 1906 में हुई थी, इस बैंक में सरकार की 62.93% हिस्सेदारी है, केनरा बैंक का मार्केट कैप 66.91 हजार करोड़ रुपए है. यह बैंक 2002 में शेयर बाजार में रजिस्टर्ड हुई थी, इसके शेयर ने 52-वीक में 386.50 रुपए हाई प्राइस और 238.60 रुपए लो प्राइस को छुआ है.
17. NTPC
NTPC यानि नैशनल थर्मल पॉवर कॉर्पोरेशन की शुरुआत नवंबर 1975 में हुई थी, इसमें सरकार की 51.10 की हिस्सेदारी है, NTPC का मार्केट कैप 2.34 लाख करोड़ है. यह कंपनी 2004 में शेयर बाजर में रजिस्टर्ड हुई थी, इसके शेयर ने 52-वीक में 251.50 रुपए हाई प्राइस और 161.50 रुपए लो प्राइस को छुआ है.
18. Punjab National Bank
पंजाब नैशनल बैंक की स्थापना मई 1894 में हुई थी, इस बैंक में गवर्नमेंट की 73.15% हिस्सेदारी है, PNB का मार्केट कैप 79.58 हजार करोड़ रुपए है. यह कंपनी 2002 में शेयर मार्केट में रजिस्टर्ड हुई थी. इसके शेयर ने 52-वीक में 83.50 रुपए हाई प्राइस और 38.60 रुपए लो प्राइस को टच किया है.
19. HAL
HAL यानि हिंदुस्तान ऐरोनॉटिक्स लिमिटेड की शुरुआत दिसंबर 1940 में हुई थी, जिसमें सरकार की 75.15% हिस्सेदारी है, HAL का मार्केट कैप 1.28 लाख करोड़ रुपए है. यह कंपनी 2018 में शेयर मार्केट में रजिस्टर्ड हुई थी, इसके शेयर ने 52-वीक में 2085 रुपए हाई प्राइस और 1150 रुपए लो प्राइस को छुआ है.
20. IRCTC
IRCTC यानि इंडियन रेलवे कैटेरिंग एंड टूरिज़्म कॉर्पोरेशन की शुरुआत सितंबर 1999 में हुई थी, IRCTC में सरकार की 67% हिस्सेदारी है, इसका मार्केट कैप 55.33 हजार करोड़ रुपए है, यह कंपनी 2019 में शेयर बाजार में रजिस्टर्ड हुई थी, कंपनी के शेयर ने 52-वीक में 774.90 रुपए हाई प्राइस और 557.10 रुपए लो प्राइस को छुआ है.
21. Bank of Maharashtra
बैंक ऑफ महाराष्ट्र की स्थापना सितंबर 1935 में हुई थी, इसमें सरकार 90.97% हिस्सेदारी है, साथ में इस बैंक का मार्केट कैप 31 हजार करोड़ रुपए है, यह बैंक 2004 में शेयर बाजार में रजिस्टर्ड हुई थी. कंपनी के शेयर ने 52-वीक में 51.90 रुपए हाई प्राइस और 19.10 रुपए लो प्राइस को छुआ है.
22. HMT
HMT यानि हिंदुस्तान मशीन टूल्स की शुरुआत फरवरी 1953 में हुई थी, इसमें सरकार की 93.68% हिस्सेदारी है. HMT का मार्केट कैप 7.60 हजार करोड़ रुपए है, यह कंपनी 1999 में शेयर बाजार में रजिस्टर्ड हुईं थी. HMT के शेयर ने 52-वीक में 70.40 रुपए हाई प्राइस और 22.70 रुपए लो प्राइस को छुआ है .
23. KIOCL
KIOCL यानि कुद्रेमुख आयरन ऑरे कंपनी लिमिटेड की शुरुआत 1976 में हुई थी, जिसमें सरकार की 99.03% हिस्सेदारी है. KIOCL का मार्केट कैप 24.62 हजार करोड़ रुपए है, यह कंपनी 2016 में शेयर बाजार में रजिस्टर्ड हुई थी, KIOCL के शेयर ने 52-वीक में 519.40 रुपए हाई प्राइस और 166 रुपए लो प्राइस को छुआ है.
24. ITI
ITI अर्थात इंडियन टेलीफोन इंडस्ट्रीज़ लिमिटेड की शुरुआत अक्टूबर 1948 में हुई थी, इस कंपनी में सरकार की 99.06% हिस्सेदारी है. ITI का मार्केट कैप 28.20 हजार करोड़ रुपए है, कंपनी 1999 में शेयर मार्केट में रजिस्टर्ड हुई थी. ITI के शेयर ने 52-वीक में 337.50 रुपए हाई प्राइस और 86.55 के लो प्राइस को छुआ है.
25. UCO Bank
UCO Bank भारत सरकार की स्वामित्व की बैंक हैं इसमें सरकार की 95.39% हिस्सेदारी है, UCO Bank का मार्केट कैप 45.90 हजार करोड़ रुपए है. इस बैंक की स्थापना जनवरी 1943 में हुई थी, यह शेयर मार्केट में 2003 में रजिस्टर्ड हुई थी. इस बैंक के शेयर ने 52-वीक में 48.45 रुपए और 11.85 रुपए के लो प्राइस को टच किया है.
26. Indian Overseas Bank
Indian Overseas Bank भी भारत सरकार की स्वामित्व की बैंक है इसमें सरकार 96.38% हिस्सेदारी होल्ड करती है, Indian Overseas Bank का मार्केट कैप 76.65 हजार करोड़ रुपए है, इस बैंक की स्थापना फरवरी 1937 में हुई थी, यह भारतीय शेयर बाजार में 2000 में रजिस्टर्ड हुई थी, इसके शेयर ने 52-वीक में 51.10 रुपए हाई प्राइस और 17.40 रुपए लो प्राइस को टच किया है.
27. Punjab and Sind Bank
Punjab and Sind Bank की स्थापना जून 1908 में हुई थी, इसमें सरकार की 98.25% हिस्सेदारी है. Punjab and Sind Bank का मार्केट कैप 27.40 हजार करोड़ रुपए है, यह 2010 में शेयर बाजार में रजिस्टर्ड हुई थी. इसके शेयर ने 52-वीक में 53.55 रुपए हाई प्राइस और 15.30 रुपए लो प्राइस को टच किया है.
28. Fertilisers and Chemicals Travancore Ltd
Fertilisers and Chemicals Travancore Ltd(FACT) की शुरुआत 1943 में हुई थी, इसमें गवर्नमेंट की 90% हिस्सेदारी है. FACT का मार्केट कैप 46.16 हजार करोड़ रुपए है, यह 1999 में शेयर बाजार में रजिस्टर्ड हुई थी. इसके शेयर ने 52-वीक में 774.95 रुपए हाई प्राइस और 112.50 रुपए के लो प्राइस को टच किया है.
29. Bharat Petroleum Corporation Ltd
Bharat Petroleum Corporation Ltd(BPCL) की शुरुआत 1952 में हुई थी, इसमें सरकार की 52.98% हिस्सेदारी है, BPCL का मार्केट कैप 74.89 हजार करोड़ रुपए है. कंपनी 1999 में शेयर मार्केट में रजिस्टर्ड हुई थी, इस कंपनी के शेयर ने 52-वीक में 397.90 रुपए के हाई प्राइस और 288.05 रुपए के लो प्राइस को छुआ है.
30. NMDC
NMDC यानि नैशनल मिनिरल्स डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन लिमिटेड की शुरुआत 1958 में हुई थी, इसमें सरकार की हिस्सेदारी 60.79% है, NMDC का मार्केट कैप 46.36 हजार करोड़ रुपए है. कंपनी 2008 में शेयर मार्केट में रजिस्टर्ड हुई थी, इस कंपनी के शेयर ने 52-वीक में 167.55 रुपए के हाई प्राइस और 92.25 रुपए के लो प्राइस को छुआ है.
31. Gail India
Gail India यानि गैस अथॉरिटी ऑफ इंडिया की शुरुआत 1984 में हुई थी, इसमें सरकार की हिस्सेदारी 51.52% है, Gail India का मार्केट कैप 82.25 हजार करोड़ रुपए है. कंपनी 2001 में शेयर मार्केट में रजिस्टर्ड हुई थी, इस कंपनी के शेयर ने 52-वीक में 132.45 रुपए के हाई प्राइस और 84.15 रुपए के लो प्राइस को छुआ है.
32. Power Grid Corporation of India
Power Grid की शुरुआत अक्टूबर 1989 में हुई थी, इसमें गवर्नमेंट की 51.34% हिस्सेदारी है. Power Grid का मार्केट कैप 1.89 लाख करोड़ रुपए है, कंपनी 2007 में शेयर मार्केट में रजिस्टर्ड हुई थी. इस कंपनी के शेयर ने 52-वीक में 209 रुपए के हाई प्राइस और 153.19 रुपए के लो प्राइस को छुआ है.
Government Bank List। Government Bank Stocks
- Central Bank of India
- Bank of India
- Punjab and Sind Bank
- State Bank of India
- Indian Overseas Bank
- UCO Bank
- Bank of Maharashtra
- Punjab National Bank
- Canara Bank
- Bank of Baroda
- Union Bank of India
ये भी पढ़ें: टॉप 12 इथेनॉल स्टॉक्स। Best Ethanol Stocks in India
Top 10 Government Stocks Hindi List
- इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमि.
- स्टेट बैंक ऑफ इंडिया
- कोल इंडिया लिमी.
- हिंदुस्तान ऐरोनॉटिक्स लिमी.
- बैंक ऑफ बड़ौदा
- आईआरसीटीसी
- केनरा बैंक
- गेल इंडिया लिमी.
- एनटीपीसी
- यूनियन बैंक ऑफ इंडिया
ये भी पढ़ें: टॉप 15 इलेक्ट्रिक व्हीकल स्टॉक्स। Electric Vehicle Stocks In India
डिस्क्लेमर: इस आर्टिकल में बताये गए स्टॉक्स केवल जानकारी के लिए है, फाइनेंसियल संगम किसी भी स्टॉक्स में निवेश करने की सलाह नहीं देता, इसलिए निवेश करने से पहले ख़ुद से रिसर्च करें या अपने रिस्क पर निवेश करें.